Advertisment

IPL 2021 MIvsRCB : पहले मैच में क्‍या हो सकती है विराट कोहली और रोहित शर्मा की प्‍लेइंग XI

आईपीएल 2021 के शेड्यूल और वेन्‍यू का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल 14 का पहला मैच नौ अप्रैल को होगा, वहीं फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 14 भारत में ही होगा और इसके मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
virat and rohit

virat and rohit ( Photo Credit : File)

Advertisment

MIvsRCB Playing XI IPL 2021 : आईपीएल 2021 के शेड्यूल और वेन्‍यू का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल 14 का पहला मैच नौ अप्रैल को होगा, वहीं फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 14 भारत में ही होगा और इसके मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे. कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुआ था. आईपीएल का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. अहमदाबाद में ही प्लेऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे.

यह भी  पढ़ें : IPL 2021 में पहली बार क्‍या होगा, जो अभी तक नहीं हुआ, जानिए 6 बड़ी बातें 

आईपीएल लीग के 56 मुकाबलों में से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 10-10 मैच आयोजित किए जाएंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे. इस बार किसी भी टीम का घरेलू मैदान नहीं होगा. सभी टीमें लीग चरण में छह में से चार स्थान पर खेलेंगी. आईपीएल में 11 डबल हेडर्स मुकाबले होंगे, जहां छह टीमें दोपहर में तीन मैच और दो टीमें दोपहर में दो मैच खेलेंगी. दोपहर के मुकाबले साढ़े तीन बजे और शाम के मैच साढ़े सात बजे शुरु होंगे. आईपीएल के शुरुआती मुकाबले दर्शकों के बिना कराए जाएंगे और टूर्नामेंट में दर्शकों को शामिल करने का फैसला बाद के चरणों में लिया जाएगा.

यह भी  पढ़ें : IPL 2021 Full Schedule : आईपीएल 14 का पूरा शेड्यूल हिन्‍दी में एक क्‍लिक पर विस्‍तार से जानिए 

आईपीएल 2021 का पहला ही मैच काफी रोचक होने वाला है. नौ अप्रैल को विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा. एक तरफ वो टीम होगी जो सबसे ज्‍यादा पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है, वहीं दूसरी तरफ वो टीम होगी, जिसने अभी तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है. लेकिन पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें क्‍या हो सकती हैं. चलिए एक नजर डालते हैं पहले मैच की संभावित प्‍लेइंग इलेवन पर और पूरी टीमों पर. 

यह भी  पढ़ें : IPL 2021 : किसी टीम को नहीं मिलेगा होम ग्राउंड का फायदा, दर्शकों पर हुआ ये फैसला

RCB का प्‍लेइंग इलेवन RCB Palying XI : देवदत्‍त पडिक्‍कल, जोश फिलिप, विराट कोहली, एबी डिविलयर्स, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज, नवदीप सैनी, काइल जेमिसन, युजवेंद्र चहल.
आरसीबी की पूरी टीम : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्‍मद सिराज, केन रिचर्डसन, एडम जैंपा, जोश फिलिप, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटिदार, मोहम्‍मद अजरुद्दीन, काइल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, केएस भरत, सुयेश प्रभूदेसाई.

आईपीएल 2021 के पहले मैच में ये हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्‍लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और नाथन कुल्टर-नाइल.
आईपीएल ऑक्‍शन 2021 के बाद ये है मुंबई इंडियंस की पूरी टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर) , ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनमोलप्रीत सिंह, आदित्य तारे, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशाम, युधिवीर चरक, नाथन कोल्टर-नाइल, अर्जुन तेंदुलकर, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, अनुकुल रॉय, जयंत यादव, पीयूष चावला, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान

Source : Sports Desk

Virat Kohli Rohit Sharma ipl-2021 ipl-2021-schedule mivsrcb RCB vsMI
Advertisment
Advertisment