IPL 2021 : एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK इस तारीख को जाएगी UAE 

IPL 2021 UAE MS Dhoni CSK Update : आईपीएल 2021 को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है. आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे, इस बीच अब बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यूएई जाने की परमीशन दे दी है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Chennai Super Kings MS Dhoni and Royal Challengers Bangalore Virat Kohli

Chennai Super Kings MS Dhoni and Royal Challengers Bangalore Virat Koh( Photo Credit : ians)

Advertisment

IPL 2021 UAE MS Dhoni CSK Update : आईपीएल 2021 को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है. आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे, इस बीच अब बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यूएई जाने की परमीशन दे दी है और उसकी तारीख भी सामने आ गई है. माना जा रहा है कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम आईपीएल 14 के लिए सबसे पहले यूएई पहुंचेगी. हालांकि अभी बाकी अपडेट आने बाकी हैं. अभी तक आईपीएल 14 के 29 मैच हो चुके हैं और 31 मैच बाकी हैं, सभी शेष मैच यूएई में ही खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Phase 2 : SRH के लिए आई अच्छी खबर, बाकी टीमों को भी फायदा 

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की तैयारी जोरों पर चल रही है. बीसीसीआई ने कुछ ही दिन पहले इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है और बताया है कि पहला मैच पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. ऐसे में पहले ही मैच से आईपीएल का पूरा रोमांच देखने के लिए मिलेगा. अब पता चला है कि बीसीसीआई ने सभी टीमों से कह दिया है कि वे दस अगस्त के बाद कभी भी यूएई जाकर अपना कैंप लगा सकती हैं. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि दस अगस्त के बाद टीमें जब चाहें तब यूएई की उड़ान भर सकती हैं. रिपोर्ट के अनुसार सीएसके के सीएई कासी विश्वनाथ ने कहा है कि उनकी टीम अगस्त के दूसरे हफ्ते में यूएई रवाना हो जाएगी. हमने आपको पहले भी बताया था कि सीएसके की कोशिश है कि 15 अगस्त के आसपास वे यूएई के लिए रवाना हो जाएं. अब ऐसा ही होते हुए नजर आ रहा है. वहीं सीएसके के अलावा बाकी टीमों ने भी अपनी अपनी तैयारी यूएई रवाना होने के लिए शुरू कर दी है. जल्द ही बाकी टीमों के भी अपडेट हमारे सामने आ जाएंगे.  

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : BCCI के सामने एक और मुसीबत, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फेज 2 में...

बता दें कि सीएसके की टीम तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. आईपीएल 2020 का सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था, टीम आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेआफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. लेकिन इस बार के आईपीएल में टीम ने शानदार वापसी की और इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो की पोजीशन पर बनी हुई है. माना जा रहा है कि टीम प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. आपको पता ही है कि आईपीएल के मैच भारत में ही हो रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसेीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था. अभी तक आईपीएल 14 के 29 मैच हो चुके हैं और 31 मैच बाकी हैं, सभी शेष मैच यूएई में ही खेले जाएंगे. 

Source : Sports Desk

MS Dhoni ipl-2021 csk
Advertisment
Advertisment
Advertisment