Advertisment

IPL 2021 RCB vs RR: जीत का चौका मरने उतरेंगे विराट कोहली, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन 

आईपीएल 2021 में आज एक और रोचक मुकाबला खेलना जाना है. आज लगातार तीन मैच जीतकर हैट्रिक पूरी करने वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और हार से जूझ रही संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
AB de Villiers Glenn Maxwell

AB de Villiers Glenn Maxwell ( Photo Credit : IPLT20.com Twitter)

Advertisment

RCB vs RR Playing XI : आईपीएल 2021 में आज एक और रोचक मुकाबला खेलना जाना है. आज लगातार तीन मैच जीतकर हैट्रिक पूरी करने वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और हार से जूझ रही संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम है. ये मैच जीतकर विराट कोहली की टीम चाहेगी कि एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा जाए, जो स्थान एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने उससे छीन लिया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त सातवें नंबर पर है. टीम की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर दो अंक और अर्जित किए जाएं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक बनी धोनी की CSK, जीत के बाद कही बड़ी बात

विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी अभी तक आईपीएल 2021 की अकेली अजेय टीम है. इस टीम में आज कोई बहु ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं दिख रही है. यानी विराट कोहली करीब करीब उसी टीम के साथ मैदान में उतरेंगे, जो टीम पिछले तीन मैचों में खेली है. खुद कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, बाकी बल्लेबाज  भी छोटा छोटा लेकिन महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं. वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो यहां कुछ एक बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं. मनन बोहरा की जगह अब यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. वहीं श्रेयस गोपाल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. बाकी जॉस बटलर, संजू सैमसन, डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया और मुस्तिफिजुर रहमान भी प्लेइंग इलेवन में होंगे ही. वहीं एक बार फिर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, टीम को भी उनसे यही उम्मीद होगी. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 RCBvsRR: आज विराट कोहली और संजू सैमसन की जबरदस्त टक्कर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सेवल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल. 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान.

Source : Pankaj Mishra

Virat Kohli ipl-2021 rcb-vs-rr rr-vs-rcb
Advertisment
Advertisment
Advertisment