IPL 2021 RCBvRR : विराट कोहली टॉस जीतकर समझे हार गए, देखें VIDEO

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Virat Kohli Toss

Virat Kohli Toss ( Photo Credit : IPLT20.com Twitter Video Grab )

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-14 के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का इस सीजन का यह चौथा मुकाबला है. बेंगलोर ने अब तक तीनों में जीत हासिल की है जबकि राजस्थआन को एक मैच में जीत मिली है जबकि दो मैचो में हार. बेंगलोर आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान की टीम सातवें स्थान पर है. आज विराट कोहली ने सिक्का उछाला और वे टॉस जीत भी गए. लेकिन विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पहले बोलने का मौका दिया. लेकिन बाद में पता चला कि विराट कोहली ही टॉस जीते हैं. उसके बाद विराट कोहली आए और उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया. ये इसलिए हुआ क्योंकि विराट कोहली को लगा कि वे टॉस हार गए हैं. विराट कोहली सिक्के के मामले में अक्सर पीछे रह जाते हैं. आज हालांकि वे इस मामले में खुशकिस्मत रहे. 
आरसीबी और रॉयल्स दोनों ही आईपीएल में कड़ी प्रतिद्वंद्वी रही हैं. दोनों के बीच अब तक बराबरी का मुकाबला रहा है. दोनों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं, दोनों ने ही 10-10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दूसरी ओर, अगर 2018 से बात की जाए तो तीन मुकाबलों में रॉयल्स ने तीन और आरसीबी ने दो मुकाबले जीते हैं. आज के मुकाबले में क्रिस मॉरिस और श्रेयस गोपाल अहम साबित हो सकते हैं, ऐसा इसीलिए क्योंकि कप्तान कोहली को गोपाल ने अब तक तीन बार आउट किया है, वहीं अच्छी फॉर्म में दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला मॉरिस के सामने शांत रहा है, जिन्होंने उन्हें तीन बार आउट किया है.  वहीं एबी डीविलियर्स को भी उन्होंने चार बार पवेलियन भेजा है. वैसे कोहली-डीविलियर्स की जोड़ी को मुंबई का यह मैदान बहुत पसंद आता है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को अगर छोड़ दें तो यह इस मैदान की सबसे सफल जोड़ी है, जिन्होंने छह मैचों में 64.2 के औसत से 321 रन बनाए हैं, वह भी सिर्फ 180 गेंदों में.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सेवल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, काइल जेमिसन, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल. 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर, मनन बोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान.

Source : IANS/News Nation Bureau

Virat Kohli ipl-2021 sanju-samson rcb-vs-rr
Advertisment
Advertisment
Advertisment