RCB vs SRH Playing XI : आईपीएल 2021 में आज दो बड़ी और आईपीएल 14 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार टीमें आमने सामने होंगी. एक तरफ होगी डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद तो उनके सामने होगी विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी. आरसीबी की टीम इसी सीजन का पहला मैच जीतने के बाद अब दूसरा मैच खेल रही हैं, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहला मैच हारने के बाद यहां आ रही है. आरसीबी आज का मैच जीतकर जहां प्वाइंट्स टेबल में टॉप करना चाहेगी, वहीं एसआरएच की टीम अपना खाता खोलने के लिए बेकरार है. आज के मैच में दोनों टीमों का बहुत कुछ दांव पर लगा होगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स.....
आज के मैच में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल कोरोना को हराने के बाद एक बार फिर मैदान पर उतर सकते हैं. अगर वे ठीक हुए तो प्लेइं इलेवन में उनकी जगह पक्की है. हालांकि टीम की बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के ही इर्द गिर्द घूमेगी. टीम के पास ज्यादा लंबी बैटिंग लाइनअप नहीं है, ऐसे में डेनियल क्रिस्टियन को भी लोअर आर्डर में रखा ही जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर वे नीचे के क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सकें. वहीं गेंदबाजी की कमान एक बार फिर वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल के हाथ में होगी, वहीं टीम के लिए हर्षल पटेल एक बार फिर कमाल कर सकते हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 RCBvsSRH : ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स के सामने राशिद खान की चुनौती
डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सामने विदेशी खिलाड़ियों के बीच सामन्जस्य बिठाना काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. केन विलियमसन पहले मैच में बाहर बैठे थे और इस मैच में भी इस बात की संभावना काफी कम है कि वे खेलें. हालांकि जेसन होल्डर आज के मैच में वापसी कर सकते हैं. जेसन होल्डर अगर आते हैं तो मोहम्मद नबी को बाहर बैठना पड़ सकता है. टीम में रन बनाने की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान डेविड वार्नर, ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरेस्टो, विजय शंकर और अब्दुल समद की होगी. वहीं गेंदबाजी में राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन को फिर अपनी धार का कमाल दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : जीती हुई बाजी कैसे हार गई किंग खान की टीम, जानिए 5 कारण
आरसीबी का संभावित प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, डैनियल क्रिस्टियन, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
एसआरएच का संभावित प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरेस्टो, जेसन होल्डर, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी. नटराजन.
Source : Sports Desk