IPL 2021 Phase 2 : आईपीएल 2021 का दूसरा फेज शुरू होने में अब मात्र 20 दिन का ही समय शेष रह गया है. टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं, बाकी टीमें भी अपनी अपनी प्लानिंग तैयार कर रही हैं. वहीं जो टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं, वे मैदान पर उतरकर प्रेक्टिस शुरू कर चुकी हैं. आईपीएल 2020 की उप विजेता रही टीम दिल्ली कैपिटल्स भी यूएई में ही है. लेकिन इस टीम की जब भी बात आती है तो सबसे पहले यही सवाल उठता है कि इस टीम की कमान इस बार किसके हाथ में होगी, यानी कप्तान कौन होगा. अब दूसरा फेज शुरू होने से ठीक पहले लगता है कि इसका जवाब सामने आ रहा है. बताया जाता है कि टीम के कप्तान रिषभ पंत ही रहेंगे, जो इसी आईपीएल के फेज 1 में टीम के कप्तान बने थे. यानी पहले के कप्तान श्रेयस अय्यर को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : विराट कोहली की RCB को झटका, ये खिलाड़ी आईपीएल फेज 2 से बाहर
आईपीएल 2021 फेज 2 का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाना है. पहले ही दिन पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच टक्कर हमें देखने के लिए मिलेगी. यही वो टीमें हैं, जो सबसे पहले यूएई पहुंची थी और मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस भी शुरू कर चुकी हैं. इन सबके बीच दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर एक बड़ा और नया अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले टीम के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को चोट लग गई थी और वे पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे. इसके बाद रिषभ पंत को नया कप्तान बनाया गया. पहली बार कप्तान होने के बाद भी उन्होंने अच्छी कप्तानी की और टीम को जीत की राह पर लेकर गए. इसी बीच कोरोना वायरस के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया. अब 19 सितंबर से फिर से इसका आगाज हो रहा है. लेकिन अब श्रेयस अय्यर भी ठीक होकर आईपीएल खेलने की तैयारी में हैं. इसी के बाद सवाल उठ खड़ा हुआ था कि टीम की कमान क्या फिर से श्रेयस अय्यर को दे दी जाएगी या फिर रिषभ पंत ही बचे हुए सीजन के लिए भी कप्तानी करेंगे.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स ने भी शुरू किया अपना आईपीएल मिशन, जानिए अपडेट
अब पता चला है कि अभी इस सीजन की कप्तानी रिषभ पंत ही करेंगे. दरअसल स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के एक अहम सदस्य ने कहा है कि मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को अभी कुछ और समय देना चाहती है. चोट के बाद पहली बार वे इतने बड़े टूर्नामेंट में उतरने जा रहे हैं, इसलिए देखना होगा कि वे कैसा करते हैं. वैसे भी रिषभ पंत ने टीम के लिए अच्छा किया है और वे टीम को यहां तक लेकर आए हैं, इसलिए बचे हुए मैच में वे कप्तानी करें तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हालांकि अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान को लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, हो सकता है कि ये भी जल्द ही हो जाए. वहीं देखना होगा कि क्या दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं.
Source : Sports Desk