आईपीएल के 14वें सीजन में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी. दोनों टीम इस वक्त प्वॉइंट टेबल में आखिरी दो पायदान पर है. 6 में से 5 मैच हार चुकी हैदराबाद आज नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं संजू सैमसन टीम को 6 में से 4 हार के बाद अब जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और बिना दर्शकों के ही मैच खेलें जाएंगे. मैच के Live Score के लिए आप जुड़ें रहिए Newsnationtv.com के साथ....
-
May 02, 2021 19:16 IST
राजस्थान ने हैदराबाद को 55 रनों से हराया
-
May 02, 2021 19:14 IST
राजस्थान जीत के करीब, हैदराबाद ने गंवाए 8 विकेट
-
May 02, 2021 19:10 IST
मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर राशिद खान ने दिया क्रिस मौरिस को कैच. राशिद बिना खाता खोले हुए आउट.
-
May 02, 2021 19:09 IST
हैदराबाद को लगा 7वां झटका, राशिद खान आउट
-
May 02, 2021 19:01 IST
हैदराबाद को लगा छठा झटका, अब्दुल समद आउट
-
May 02, 2021 18:55 IST
16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 140/5, केदार जाधवन 18 और अब्दुल समद 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
May 02, 2021 18:51 IST
राजस्थान ने बढ़ाए जीत की तरफ कदम
-
May 02, 2021 18:47 IST
छह ओवर में टीम को जीत के लिए 94 रनों की दरकार है.
-
May 02, 2021 18:47 IST
14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 126/4, केदार जाधव 15 और मोहम्मद नबी 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
May 02, 2021 18:39 IST
हैदराबाद को लगा चौथा झटका, विलियमसन आउट
-
May 02, 2021 18:37 IST
क्रिस मौरिस ने अपने दूसरे ओवर में 7 रन दिए.
-
May 02, 2021 18:36 IST
11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/3, केन विलियमसन 14 और केदार जाधव 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
May 02, 2021 18:33 IST
क्रिस मौरिस की गेंद पर विजय शंकर ने थमाया डेविड मिलर को कैच. शंकर महज 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन.
-
May 02, 2021 18:26 IST
हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, विजय शंकर आउट
-
May 02, 2021 18:24 IST
हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 85 रन
-
May 02, 2021 18:19 IST
हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 80 रन
-
May 02, 2021 18:18 IST
राहुल तेवतिया की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने थमाया अनुज रावत को कैच. बेयरस्टो 30 रन बनाकर हुए आउट.
-
May 02, 2021 18:16 IST
हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 73 रन
-
May 02, 2021 17:57 IST
सनराइजर्स हैदराबाद की अच्छी शुरुआत
-
May 02, 2021 17:55 IST
चार ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 30/0, मनीष पांडे 6 और जॉनी बेयरस्टो 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो ने चेतन सकारिया के ओवर से 16 रन बटोरे.
-
May 02, 2021 17:49 IST
मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 6 रन दिए.
-
May 02, 2021 17:49 IST
2 ओेवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 11/0, जॉनी बेयरस्टो 6 और मनीष पांडे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
May 02, 2021 17:42 IST
पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4/0, मनीष पांडे 4 और जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले खेल रहे हैं.
-
May 02, 2021 17:35 IST
RR VS SRH: हैदराबाद की पारी शुरू,बेयरस्टो-विलियमसन की जोड़ी क्रीज पर
-
May 02, 2021 17:17 IST
राजस्थान ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए रखा 221 रनों का लक्ष्य
-
May 02, 2021 17:13 IST
राजस्थान का स्कोर 200 के पार, जोस बटलर आउट
-
May 02, 2021 17:09 IST
जोस बटलर ने जड़ा शतक, राजस्थान 200 के पार
-
May 02, 2021 17:04 IST
जोस बटलर ने जड़ा शतक, 200 के करीब पहुंचा राजस्थान
-
May 02, 2021 16:55 IST
बटलर-सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी, आखिरी 5 ओवर में जड़े 69 रन
-
May 02, 2021 16:53 IST
15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 146/1, संजू सैमसन 41 और जोस बटलर 84 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
May 02, 2021 16:38 IST
जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक, राजस्थान का स्कोर 100 के पार
-
May 02, 2021 16:26 IST
संदीप शर्मा की गेंद पर मनीष पांडे ने छोड़ा संजू सैमसन का कैच.
-
May 02, 2021 16:24 IST
बटलर-सैमसन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
-
May 02, 2021 16:21 IST
8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 67/1, संजू सैमसन 22 और जोस बटलर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
-
May 02, 2021 16:03 IST
विलियमसन राशिद का अलग तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्होंने राशिद से पावरप्ले में लगातार दूसरा ओवर करवा दिया है.
-
May 02, 2021 16:02 IST
पांच ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 33/1, जोस बटलर 8 और संजू सैमसन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं
-
May 02, 2021 15:53 IST
राजस्थान रॉयल्स 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए. जायसवाल आउट
-
May 02, 2021 15:51 IST
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, जायसवाल आउट
-
May 02, 2021 15:42 IST
राजस्थान रॉयल्स ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 9 रन बनाए.
-
May 02, 2021 15:41 IST
राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू, जायसवाल-बटलर क्रीज पर
-
May 02, 2021 15:24 IST
राजस्थान की टीम में दो बदलाव, शिवम दुबे और जयदेव उनादकट की जगह अनुज रावत और कार्तिक त्यागी.
-
May 02, 2021 15:08 IST
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, अनुज रावत, क्रिस मॉरिस, मुस्तफ़िजुर रहमान, चेतन साकरिया, कार्तिक त्यागी
-
May 02, 2021 15:08 IST
सनराइज़र्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, मनीष पांडे, अब्दुल समद, राशिद ख़ान, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार
-
May 02, 2021 15:07 IST
नबी, समद और भुवनेश्वर कुमार की वापसी, सुचित, सिद्धार्थ कौल और डेविड वॉर्नर बाहर.
-
May 02, 2021 15:07 IST
सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.