चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2021 की पहली टीम है जिनसे अपना कैंप इस सीजन के लिए लगाया है. एम एस धोनी और कुछ खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया है लेकिन उनके विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना अभी से नहीं जुड़े हैं. सुरेश रैना के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ का कहना है कि आईपीएल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना 21 तारीख से कैंप में जुड़ जाएंगे. बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल सीजन 14 के अभियान की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करने वाली है. पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स ने दोनों मुकाबलों में चेन्नई को हराया था
ये भी पढ़ें: मिताली राज ने पूरे किए क्रिकेट में 10 हजार रन, भारत की पहली क्रिकेटर बनीं
बताया जा रहा है कि रैना निजी कारणों से टीम से अभी नहीं जुड़े हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए टीम से परमिशन ले ली है. काशी विश्वनाथ का कहना है कि खिलाड़ी अलग अलग वक्त पर कैंप से जुड़ रहे हैं और सुरेश रैना 21 मार्च को कैंप में शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार काशी विश्वनाथ का कहना है कि हर खिलाड़ी के हर फैसला का सम्मान करने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: Ms Dhoni ने प्रैक्टिस सेशन में लगाया बहुत लंबा छक्का, देखिए वीडियो
एम एस धोनी के साथ काफी सारे युवा खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा इस वक्त रिहैब में हैं और वो भी कुछ वक्त बाद टीम से जुड़ जाएंगे. जबकि विदेशी खिलाड़ी भी 18 मार्च चेन्नई आ जाएंगे. सुरेश रैना ने पिछले साल आईपीएल नहीं खेला था और वो यूएई से वापस अपने घर लौट आए थे. तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछला साल अच्छा नहीं गया था लेकिन इस बार उनकी निगाहें ट्रॉफी जीतने पर होगी.
ये भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड ने एक दूसरे को टी-20 विश्व कप जीतने का दावेदार बताया
CSK की पूरी टीम: महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, एन जगदीसन, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, शार्दूल ठाकुर, आर साईं किशोर, रॉबिन उथप्पा, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन, कर्ण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, मोइन अली, चेतेश्वर पुजारा, के भगत वर्मा, हरी निशाद, हरिशंकर रेड्डी
HIGHLIGHTS
- चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा
- चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीती है.
- पिछले साल सुरेश रैना आईपीएल नहीं खेले थे.