Advertisment

IPL 2021 : नई दिल्ली में हैदराबाद के सामने टेबल टॉपर चेन्नई की चुनौती

हैदराबाद को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी. उसके बाद से टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए उसकी सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम का रन बनाना है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Chennai Super kings

हैदराबाद के सामने टेबल टॉपर चेन्नई की चुनौती( Photo Credit : IANS)

Advertisment

टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मैच में तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदाराबाद से भिड़ेगी. कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में यह आईपीएल के 14वें सीजन का यह पहला मैच होगा. चेन्नई ने इस सीजन में पांच में से अब तक चार मैच जीते हैं. टीम को सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली थी. दूसरी तरफ, हैदराबाद ने अब तक पांच में से केवल एक ही मैच जीता है.

यह भी पढ़ें  : RCB vs DC: आरसीबी ने दिल्ली को दिया 172 रन का टारगेट, जानिए पहली पारी का हाल

हैदराबाद को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी. उसके बाद से टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए उसकी सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम का रन बनाना है. केन विलियम्सन के आने के बाद नंबर तीन पर टीम को कुछ मजबूती मिली है. अगले मैच में हैदराबाद विराट सिंह की जगह फिर से मनीष पांडे को वापस लाना चाहेगी, जिनका अंतर्राष्ट्रीय अनुभव टीम के काम आ सकता है.

यह भी पढ़ें  : CA से लिन ने कहा, आप हमारी IPL आय के हिस्से से चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करेंगे

वहीं, चेन्नई की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है और इसे रोकना हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी. ओपनिंग में फॉफ डुप्लेसिस और रितुराज गायकवाड टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं.

टीमें संभावित:

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ प्लेसिस, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी नगिदी कर्रन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी. हर्ष निशांत, आर साई किशोर, जेसन बेहरेनडोर्फ.

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल कौथकर , विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जे सुचित.

 

HIGHLIGHTS

  • चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला हैदराबाद से
  • नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा दोनों टीमों का मैच
  • चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट टेबल पर टॉप पर है
MS Dhoni csk chennai-super-kings. srh csk-vs-srh चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद
Advertisment
Advertisment