IPL 2021 : आज लग सकती है बचे हुए मैचों पर मोहर, BCCI की SGM में फैसला संभव 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की एसजीएम आज होने वाली है. इस वर्चुअल बैठक में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर आखिरी फैसला किया जा सकता है. साथ ही घरेलू सीजन पर भी चर्चा के बाद फैसले के आसार नजर आ रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
BCCI

BCCI ( Photo Credit : ians)

Advertisment

BCCI SGM Update News : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की एसजीएम आज होने वाली है. इस वर्चुअल बैठक में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को लेकर आखिरी फैसला किया जा सकता है. साथ ही घरेलू सीजन पर भी चर्चा के बाद फैसले के आसार नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के कई मामले सामने आने के कारण आईपीएल के इस सीजन को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. अब माना जा रहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर के बीच कराए जा सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है. आज ही शाम तक बैठक खत्म होने के बाद औपचारिक रूप से ऐलान किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : एमएस धोनी को रिटेन करेगी चेन्नई सुपरकिंग्स या फिर...

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस महीने राज्य संघों को पत्र लिखकर महामारी की स्थिति को देखते हुए आने वाले क्रिकेट सत्र को लेकर विशेष आम बैठक बुलाई थी. भारत में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी चर्चा होगी जो अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराया जा सकता है. ऐसा समझा जाता है कि बीसीसीआई इंग्लैंड सीरीज के एक दिन बाद 15 सितंबर से आईपीएल के शेष मैचों में करा सकता है. यह टूर्नामेंट यूएई में हो सकता है. आईपीएल के शेष मुकाबले 20 या 22 दिनों में पूरे कराए जा सकते हैं. इस दौरान ज्यादातर मुकाबले डबल हेडर के रूप में खेले जाएंगे जिससे आईपीएल को जल्द खत्म किया जा सके.

यह भी पढ़ें : जोफ्रा आर्चर T20 विश्व कप के लिए करेंगे त्याग, भारत के साथ टेस्ट से हो सकते हैं बाहर 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पहले ही कह चुका है कि उसके शीर्ष खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के अंतरराष्ट्रीय केलेंडर से समझौता नहीं करेंगे. इंग्लैंड के जोस बटलर, बेन स्टोक्स. जॉनी बेयरस्टो और सैम करेन आईपीएल में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि उस दौरान इंग्लैंड की पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ सीरीज होनी है. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों की टीम भी व्यस्त रहेगी क्योंकि उसे जुलाई में वेस्टइंडीज तथा अगस्त में बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलनी है. इसके बाद अक्टूबर के मध्य में टी20 विश्व कप होना है तथा साल के अंत में एशेज सीरीज खेली जानी है. रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी के बारे में भी बैठक में चर्चा हो सकती है. प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को मुआवजा देने पर भी इस दौरान चर्चा हो सकती है जिन्हें कोरोना के कारण पिछले सीजन में लंबे प्रारूप का टूर्नामेंट नहीं खेलने के कारण नुकसान हुआ है.

Source : Sports Desk

ipl-2021 bcci ipl-updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment