IPL 2021 NEWS : आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई में होगा, इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से पहले ही ऐलान कर दिया गया है. साथ ही अब ये भी तय हो गया है कि टी20 विश्व कप 2021 भी भारत में नहीं होगा, इसे भी यूएई शिफ्ट किया जा रहा है. हालांकि अब सभी को इंतजार है तो आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के शेड्यूल का, जो जल्दी जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही बीसीसीआई अब आईपीएल 2022 की तैयारी में लग गया है. क्योंकि अगर समय पर हुआ तो ये आईपीएल भी ज्यादा दूर नहीं है.
यह भी पढ़ें : IND vs SL : शिखर धवन और राहुल द्रविड़ की जोड़ी श्रीलंका में मचाएगी धमाल
टी20 विश्व कप 2021 यूएई में जाने के बाद अब बीसीसीआई का पूरा फोकस आईपीएल पर हो गया है. आईपीएल 2021 के साथ ही आईपीएल 2022 को लेकर भी बातें शुरू हो गई हैं. बड़ी बात ये है कि आईपीएल 2022 में दस टीमें हिस्सा लेंगी. यानी टीमों की संख्या आठ से बढ़कर दस हो जाएगी. ऐसे मे पहली प्राथमिकता तो ये है कि टीमों की नीलामी की जाए. मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है कि बीसीसीआई की कोशिश है कि आईपीएल की दो नई टीमों की नीलामी के लिए टेंडर जुलाई में ही जारी कर दिए जाएं. देश के कई दिग्गज आईपीएल की नई टीमों के लिए बोली लगाने की तैयारी में हैं, जिनमें से कई नाम सामने भी आ चुके हैं. टेंडर निकाले जाने के बाद संभावना है कि अगस्त या फिर सितंबर के पहले हफ्ते में नई टीमों का ऐलान कर दिया जाए. क्योंकि उसके बाद सितंबर में ही आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : विराट कोहली के दोस्त खेलेंगे आईपीएल 14, रोहित शर्मा को......
आईपीएल 2021 के अब 31 ही मैच बाकी हैं, जो करीब 25 दिन में करा लिए जाएंगे. इसके लिए अब बीसीसीआई को ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी एक साल पहले ही यूएई में ही आईपीएल 2020 का पूरा सीजन हुआ था और बीसीसीआई अधिकारियों से लेकर आईपीएल टीमें और खिलाड़ी भी वहां की हर चीज को अच्छी तरह से जानते हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो माना जा रहा है कि नवंबर में आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन भी हो सकता है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है. इसके लिए तमाम नए नियम कानून भी सामने आएंगे. लेकिन जिस तरह से काम हो रहा है, उससे पता चलता है कि आईपीएल के इस सीजन और अगले सीजन की तैयारी जोरों पर चल रही है. जल्द ही शेड्यूल का भी ऐलान किया जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल 2021 के बाकी मैच यूएई में आयोजित कराए जाएंगे
- आईपीएल 2022 में दस टीमें होंगी, BCCI कर चुकी है ऐलान
- अब दो नई टीमों के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू होने की संभावना
Source : Sports Desk