आईपीएल 2021 का ऑक्शन खत्म हो गया है और अब आईपीएल के स्पॉन्सर का नाम भी सामने आ गया है. आईपीएल को इस बार वीवो ही स्पॉन्सर करने वाला है. चेन्नई में हुए ऑक्शन में वीवो के स्पॉन्सरशिप को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के चैयरमैन बृजेश पटेल ने पुष्टि की है. उन्होंने ऑक्शन की शुरू होते ही ऐलान किया कि वीवो की स्पॉन्सर के रुप में वापसी हो गई है और इस यहीं कंपनी आईपीएल को स्पॉन्सर करने वाली है. अब आईपीएल 2021 में टाइटल स्पॉन्सर वीवो होगा.
ये भी पढ़ें: IPL Auction Unsold Players:ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार
पिछले साल आईपीएल का स्पॉन्सर बदला गया था और ड्रीम 11 ने सीजन 13 को स्पॉन्सर किया था. ये इसलिए हुआ था क्योंकि पिछले साल गलवाल घाटी में भारत और चीनी सेनी की हिंसक भिंड़त हुई थी और फिर बीसीसीआई ने वीवो को हटा दिया था. वीवो आईपीएल के स्पॉन्सरशिप के लिए सालाना 440 करोड़ देता था लेकिन पिछले साल ड्रीम 11 आईपीएल का 220 करोड़ में टाइटल स्पॉन्सर बना था. इस साल आईपीएल में दर्शकों के आने की उम्मीद है क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों को देखा गया था. बीसीसीआई अक्ष्यक्ष सौरव गांगुली भी बोल चुके हैं कि आईपीएल में दर्शकों पर फैसला जल्द होगा.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: Maxwell से Morris तक कौन कितने में बिका, पूरी लिस्ट
पिछली बार भारत में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए आईपीएल को यूएई में शिफ्ट किया गया था जिसका आयोजन सफल रहा. पूरा आईपीएल बायो सिक्योर बबल में हुआ था. यूएई में हुए आईपीएल को मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार जीता था. इस बार आईपीएल की तारीख 11 अप्रैल बताई जा रही है लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. इस बार आईपीएल का मिनी ऑक्शन काफी मजेदार हुआ क्यों कई ऐसे खिलाड़ी मोटे दामों पर बिके जिनके बारे में किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
आईपीएल ऑक्शन 2021 के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी
1. क्रिस मॉरिस : राजस्थान रॉयल्स : 16.25cr
2. काइल जेमिसन : आरसीबी : 15.00cr
3.ग्लेन मैक्सवेल : आरसीबी : 14.25cr
4. जाय रिचर्डसन : पंजाब किंग्स : 14.00cr
5.कृष्णप्पा गौतम : सीएसके : 9.25cr
6. रिले मेरेडिथ : पंजाब किंग्स : 8.00cr
7. मोइन अली : सीएसके : 7.00cr
8. शाहरुख खान : पंजाब किंग्स : 5.25cr
9. टॉम कुरैन : दिल्ली कैपिटल्स : 5.25cr
10. नॉथन कुल्टर नाइल : मुंबई इंडियंस : 5cr
Source : Sports Desk