IPL 2021: Kolkata Knight Riders के मैच कब और कहां होंगे, जानिए पूरा शेड्यूल 

केकेआर इस बार फिर से टीम इयॉन मोर्गन की कप्‍तानी में ही मैदान में उतरेगी और अपना तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी. कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने मैदान यानी कोलकाता के ईडन गार्डेस में कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ipl 2021 kkr Full Schedule

ipl 2021 kkr Full Schedule( Photo Credit : IANS)

Advertisment

ipl 2021 kkr Full Schedule : आईपीएल 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भले दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी हो, लेकिन आईपीएल 2020 इस टीम के लिए अच्‍छा नहीं गया था. टीम को बीच में ही अपना कप्‍तान बदलना पड़ा. पहले दिनेश कार्तिक कप्‍तान थे, लेकिन बाद में इयॉन मोर्गन को कप्‍तान बनाया गया. इस बार फिर से टीम इयॉन मोर्गन की कप्‍तानी में ही मैदान में उतरेगी और अपना तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी. कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने मैदान यानी कोलकाता के ईडन गार्डेस में कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. आईपीएल 2021 शुरू तो नौ अप्रैल से हो जाएगा, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के अभियान की शुरुआत 11 अप्रेल से होगी. टीम का पहला मुकाबला चेन्‍नई में हैं और इसमें उसका मुकाबला डेविड वार्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स से होगा. चलिए जानते हैं कोलकाता नाइटराडर्स की पूरी टीम और इस टीम का पूरा शेड्यूल.

यह भी पढ़ें :  IPL 2021 MIvsRCB : पहले मैच में क्‍या हो सकती है विराट कोहली और रोहित शर्मा की प्‍लेइंग XI

11 अप्रैल, रविवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
13 अप्रैल, मंगलवार शाम 7.30 बजे चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस
18 अप्रैल, रविवार 3.30 बजे चेन्नई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
21 अप्रैल, बुधवार शाम 7.30 बजे मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
24 अप्रैल, शनिवार शाम 7.30 बजे मुंबई : राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
26 अप्रैल, सोमवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
29 अप्रैल, गुरुवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
3 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
8 मई, शनिवार 3.30 बजे अहमदाबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
10 मई, सोमवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
12 मई, बुधवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
15 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
18 मई, मंगलवार 3.30 बजे बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
21 मई, शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

यह भी पढ़ें : IPL 2021 में पहली बार क्‍या होगा, जो अभी तक नहीं हुआ, जानिए 6 बड़ी बातें 

आईपीएल 2021 के लिए ये रही केकेआर की पूरी टीम : इयॉन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, करुण नायर, वैभव अरोड़ा, शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 में इनको खरीदा 
शाकिब अल हसन : 3.2 करोड़ 
हरभजन सिंह : 2 करोड़ 
बेन कटिंग :  75 लाख
करुण नायर : 50 लाख
वैभव अरोड़ा : 20 लाख
शेल्डन जैक्सन : 20 लाख 
वेंकटेश अय्यर : 20 लाख
पवन नेगी : 50 लाख 

Source : Sports Desk

ipl-2021 kkr kolkata-knight-riders ipl-2021-schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment