ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अपनी कप्तानी में टीम को बना चुके IPL चैंपियन

आईपीएल चैंपियन बनने की लिस्ट में तीन विदेशी कप्तान ऐसे हैं, जो अपनी टीम को चैंपियन बनाने में सफल हुए हैं. आइए जानते हैं उन विदेशी कप्तानों के बारे में.

author-image
Satyam Dubey
New Update
TATA IPL

TATA IPL ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल का यह 15वां सीजन खेला जाएगा. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों की बात करें तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है. क्योंकि मुंबई चार बार आईपीएल चैंपियन बनने में सफल हुई है. वहीं, चेन्नई चार बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है. आईपीएल चैंपियन बनने की लिस्ट में तीन विदेशी कप्तान ऐसे हैं, जो अपनी टीम को चैंपियन बनाने में सफल हुए हैं. आइए जानते हैं उन विदेशी कप्तानों के बारे में.  

शेन वॉर्न: आईपीएल के पहले ही सीजन साल 2008 में शेन वार्न ने अपनी कप्तानी में राजस्था रॉयल्स को आईपीएल चैंपियन बनाया था. शेन वार्न ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनरों में से एक थे. शेन वार्न ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

एडम गिलक्रिस्ट: आईपीएल के दूसरे सीजन साल 2009 में भी एक नई टीम ने खिताब अपने नाम करने में सफल हुई. एडम गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स को चैंपियन बनाया था. डेकिकन चार्जर्स अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से जानी है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ को मिल गया मार्क वुड का विकल्प, पहली बार खेलेगा IPL

डेविड वार्नर: साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद भी आईपीएल चैंपियन बनी थी. आईपीएल 2022 में डेविड वार्नर दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. डेविड वार्नर के आईपीएल करियर की बात करें तो वार्नर ने आईपीएल के 150 मैच में 5449 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 50 अर्धशतक देखने को मिले.  

ipl-2022 david-warner Adam Gilchrist Shane Warne
Advertisment
Advertisment
Advertisment