IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2022) का आगाज हो चुका है. आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मैच 26 मार्च को होना है. आपको बता दें कि आईपीएल में इस बार कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. जिनमें से 9 टीमों के कप्तानों की घोषणा हो चुकी है. सिर्फ एक टीम ही ऐसी बची है जिसके कप्तान को लेकर सस्पेंश बरकरार है. आपको बता दें कि सोमवार 28 फरवरी को पंजाब किंग्स ने भी अपनी टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी को अपने कप्तान का ऐलान करना बाकी है. अब फैन्स की निगाहें आरसीबी के कप्तान पर लगी हैं. कि आखिर कौन बनेगा आरसीबी कप्तान?
यह भी पढ़ें : IND vs SL: जीत के बाद रोहित ने इस शख्स को पकड़ाई ट्रॉफी, जानें कौन हैं
आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में 8 टीमों के कप्तान इंडियन है. जबकि अभी तक सिर्फ एक ही विदेशी कप्तान देखने को मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम के कप्तान के रूप में केन विलियमसन को रिटेन किया था. इनके अलावा कोई भी विदेशी कप्तानी आईपीएल की फ्रेंचाइजी का नहीं है. इतना ही नहीं, ज्यादातर फ्रेंचाइजियों के कप्तान भारतीय टीम के शीर्ष खिलाड़ी हैं, जो लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भारतीय टीम के लिए खेलते चले आ रहे हैं. दर्शक आईपीएल का लुत्फ उठाने के लिए उत्सुक हैं.आपको बता दें, आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है.
वहीं, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी, जबकि गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी पद की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था.
ये हैं 9 टीमों के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स - एमएस धोनी
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स - रिषभ पंत
कोलकाता नाइट राइडर्स - श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन
लखनऊ सुपर जाएंट्स - केएल राहुल
गुजरात टाइटन्स - हार्दिक पांड्या
पंजाब किंग्स - मयंक अग्रवाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - ऐलान होना बाकी
Source : News Nation Bureau