IPL 2022 Schedule : आईपीएल 2022 के लिए 11 जनवरी की तारीख काफी अहम रही. बीसीसीआई और आईपीएल जीसी की मीटिंग हुई, इसमें आईपीएल के अगले सीजन को लेकर कई बड़े फैसले किए गए, जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. पिछले करीब दस दिन से कोरोना के केस अचानक बढ़ने से इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि इस बार भी आईपीएल का सीजन देश के बाहर आयोजित किया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई की अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है. बीसीसीआई की पूरी कोशिश यही होगी कि इस बार भी भारत में ही आईपीएल का आयोजन किया जाए. इसको लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ी बात कही है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला ये घातक खिलाड़ी आईपीएल से बाहर
मंगलवार को बीसीसीआई ने अहमदाबाद की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी सीवीसी कैपिटल्स को हरी झंडी दे दी है. यानी आईपीएल की दो नई टीमों की भी अब आधिकारिक रूप से आईपीएल में एंट्री हो गई है. आईपीएल जीसी की बैठक के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि भारत में आईपीएल का आयोजन कराया जाए. हालांकि अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि मार्च में एक बार फिर पूरे हालात की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद ही तय होगा कि आईपीएल कहां होगा. अगर आने वाले दिनों में कोविड 19 से हालात और बिगड़ते हैं तो फिर बीसीसीआई आपात योजना पर काम करेगा. हालांकि अब ये पक्का हो गया है कि मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में ही आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction Date Venue : जानिए कब और कहां होगी इस बार खिलाड़ियों की नीलामी
आपको बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस के कारण आईपीएल का भी पूरा शेड्यूल अस्तव्यस्त रहा है. साल 2020 का पूरा सीजन देरी से यूएई में खेला गया था. इसके बाद साल 2021 में बीसीसीआई ने कोशिश की थी कि आईपीएल भारत में ही हो, लेकिन आधे आईपीएल के बाद इसे स्थगित करना पड़ा और उसके बाद बचे हुए मैच फिर यूएई में हुए. इस बार पता चला है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए प्लान ए और प्लान बी के साथ ही प्लान सी भी तैयार किया है. हालात जैसे होंगे, उसके बाद ही प्लान को अमल में लाया जाएगा. देखना होगा कि आने वाले आठ से दस दिन में कोरोना की स्थिति भारत में कैसी रहती है.
Source : Sports Desk