IPL 2022: ये हैं टॉप फाइव बेहतरीन गेंदबाज, लुंगी एनगिडी पहले नंबर पर

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में शानदार स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी किए हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Lungi Ngidi

Lungi Ngidi ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में शानदार स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी किए हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में. 

1. लुंगी एनगिड़ी: आईपीएल में लुंगी एनगिडी का नाम खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में आता है. आईपीएल में एनगिडी के गेंदबाजी स्ट्राइक रेट की बात करें तो उन्होंने 12.9 की स्ट्राइक रेट से विकेट अपने नाम किया है. इसका मतलब यह है कि लुंगी एनगिडी हर 13 गेंद के अंदर एक विकेट झटका है. 

2. एडम जम्पा: आईपीएल लुंगी एनगिडी के बाद एडम जम्पा का नाम आता है. एडम जम्पा आईपीएल में दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. एडम जम्पा का स्ट्राइक रेट 13.6 का है. एडम जम्पा ने 47.5 ओवर्स में 21 झटका है. 

3. आशीष रेड्डी: आईपीएल में तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज आशीष रेड्डी हैं. आशीष रेड्डी ने 43.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट लिए हैं. आशीष का स्ट्राइक रेट 14.5 का रहा है.

4. क्रिस वोक्स: आईपीएल में क्रिस वोक्स का नाम भी सफल गेंदबाजों की लिस्ट शामिल है. क्रिस वोक्स ने आईपीएल में 14.6 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्रीति जिंटा की टीम में ये दिग्गज शामिल, दिलाएगा पहली ट्रॉफी

5. कगिसो रबाडा: आईपीएल में कगिसो रबाडा का भी बेहतरीन स्ट्राइक रेट रहा है. रबाडा आईपीएल के 50 मैचों में 190 ओवर गेंदबाजी करते हुए 76 विकेट अपने नाम किया है. कगिसो रबाडा का स्ट्राइक रेट 15 का रहा है.

ipl-news Lungi Ngidi Kagiso Rabada IPL Latest Updates IPL 2022 Latest News IPL 2022 updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment