Advertisment

IPL 2022: CSK का यह खिलाड़ी आज रचेगा इतिहास

इस खिलाड़ी ने पिछली पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की बराबरी भी कर ली. और दोनों ही गेंदबाजों के अब 170-170 विकेट उनके नाम पर दर्ज हो गए हैं.

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
CSK

CSK ( Photo Credit : Still Image )

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च को ही हो चुकी है. आज CSK और लखनऊ के बीच में मैच खेला जाना है. पिछले मुकाबले में CSK को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हराया था. जिस मैच में आप भी जानते हैं कि चेन्नई के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने विस्फोटक बल्लेबाजी की, लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिलाने में सफल नहीं हो पाई. लेकिन सबसे खास बात जो उस मैच के दौरान हुई वो थी सीएसके के अनुभवी तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)  को लेकर.  ब्रावो ने CSK  vs KKR वाले मुकाबले में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. 38 साल के ब्रावो ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटका दिए थे.उस मुकाबले में ब्रावो ने वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा और सैम बिलिंग्स को आउट किया था.

बिलिंग्स का विकेट लेते ही ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets In IPL) लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं.  उन्होंने पिछली पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की बराबरी भी कर ली. और दोनों ही गेंदबाजों के अब 170-170 विकेट उनके नाम पर दर्ज हो गए हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि अगर आज ब्रावो को एक विकेट और मिल जाता है तो ब्रावो आज मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. आपको बता दें आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले ब्रावो के नाम 152 मैच में 24.01 की औसत और 17.28 की स्ट्राइक रेट से 170 विकेट दर्ज है.

लीग में उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट का रहा है. पहले तीन सीजन में मुंबई का हिस्सा रहने के बाद वे चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए और 2016 में वे गुजरात लायंस का भी हिस्सा रह चुके हैं. ब्रावो ने साल  2013 और 2015 में पर्पल कैप भी जीत रखा है. अब आज के मुकाबले में ब्रावो के पास लासिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने का मौका है. 2019 में आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले लसिथ मलिंगा ने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK IPL 2022 : ये है आज की Special Playing 11, धूम मचनी तय

उन्होंने लीग में अपने सभी मैच मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले है. इसी लिस्ट में  भारत के  अमित मिश्रा का नाम तीसरे नंबर पर शामिल हैं.  उनके नाम 166 विकेट दर्ज है, लेकिन  इस सीजन अमित मिश्रा किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं. 157 विकेट के साथ पियूष चावला चौथे और 150 विकेट के साथ हरभजन सिंह 5वें नंबर पर मौजूद हैं. 

ipl-news ipl-2022 csk latest-news latest IPL news LSG CSK vs LSG ipl update Lasith Malinga BRAVO
Advertisment
Advertisment