आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज दो दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की भिड़ंत से हो जाएगा. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 के आगाज से पहले फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी सामने आई है. आज बीसीसीआई (BCCI) ने ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2022 में स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत फैंस आईपीएल मुकाबले का आनंद स्टेडियम में बैठकर ले सकेंगे. बीसीसीआई के ऐलान के बाद ही टिकटों की बिक्री भी शुरु हो गई है. आइए जानते हैं कि टिकटों की रेट क्या है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टिकटों की 5 रेट तय की है. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होने वाले उद्घाटन मुकाबले के लिए 4 प्रकार से टिकटों की रेट तय की गई है. आपको बता दें पहले मुकाबले के लिए 2500, 3000, 3500 और 4000 की टिकट दर रखी गई है. जबकि अन्य मुकाबलों के लिए 5 प्रकार से रेट तय की गई है. पहले मुकाबले को छोड़ दें तो बाकी मुकाबलों के लिए 800, 2500, 3000, 3500 और 4000 की टिकट दर तय की गई है.
अगर आपको टिकट खरीदना है तो आज से ही टिकट की बिक्री शुरु हो गई है. आप मैच स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं तो टिकट आपको आईपीएल (IPL) की आधिकारिक वेबसाइट आईपीएल टी20 डॉट कॉम (www.iplt20.com) पर जाकर खरीदना होगा. इसके अलावा बुक माय शो डॉट कॉम (www.BookMyShow.com) पर भी खरीद सकते हैं. तीसके विकल्प के तौर पर जिन स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे वहां टिकट काउंटर पर भी आप टिकट खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: CSK की जर्सी में ये खास बदलाव, किसी भी टीम में नहीं ऐसा
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने सभी मैच मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में ही कराने का ऐलान किया है. 20-20 मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) और डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में होंगे. जबकि 15-15 मैच पुणे के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम (MCA International Stadium) में खेला जाएगा.
HIGHLIGHTS
- बीसीसीआई ने 25 प्रतिशत दर्शकों को दी मंजूरी
- सीएसके और केकेआर के मैच का रेट अलग
- आठ सौ से चार हजार तक के रेट से मिलेंगे टिकट