आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेजी से चल रही है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में खरीदे खिलाड़ियों को संतुलित करने में जुड गई हैं. लेकिन कुछ टीमों के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि आईपीएल 2022 से पहले ही कई टीमों के दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. इन खिलाड़ियों में रितुराज गायकवाड़ (Rururaj Gaikwad) का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे तीन टी20 (T20) मैचों की सीरीज के लिए रितुराज गायकवाड़ का चयन किया गया था. रितुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट लग गई है. जिससे वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) लीग शुरु होने तक फिट हो पाएंगे कि नहीं. अगर रितुराज गायकवाड़ चोट की वजह से आईपीएल (IPL) के शुरुआती मैच नहीं खेल पाते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि रितुराज गायकवाड़ सीएसके की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या रहेगा आईपीएल 2022 सीजन का फॅार्मेट, ये हुए अहम बदलाव
आईपीएल 2021 में रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सीएसके की टीम से खेलते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल हुए थे. आईपीएल 2021 के 16 मैचों की 16 पारियों में 635 रन बनाए थे. रितुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 में एक शतक भी लगाने में सफल हुए थे. इतना ही नहीं आईपीएल 2021 में 4 अर्धशतक भी लगाए थे.