IPL कमेंटेटर को मिलते हैं इतने करोड़ रुपए, हैरान रह जाएंगे आप!

IPL 2022 Commentators Salary : आईपीएल मैच की कमेंट्री आपको ना सिर्फ हिंदी, इंग्लिश में बल्कि तमिल, तेलुगू , कन्नड़, मराठी, बांग्ला, मलयालम, गुजराती भाषा में सुनने को मिलती है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2022 commentators salary ravi shastri suresh raina

ipl 2022 commentators salary ravi shastri suresh raina( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2022 Commentators Salary : आईपीएल 2022 अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर रहा है. इस आईपीएल सीजन ने वह दिखाया है जो अभी तक हमने नहीं देखा. आईपीएल 2022 में जहां पुरानी टीमें अपने प्रदर्शन से सभी को निराश कर रही हैं वहीं दो नई टीमें धमाकेदार खेल से सभी को हैरान में डाल दिया है. आज हम आपसे बात करेंगे आईपीएल 2022 की एक खास बात के बारे में. आप मैच के दौरान जिन पूर्व दिग्गजों की आवाज सुनते हैं वह आखिर कितना पैसा लेते हैं, यह सवाल आपके मन में जरूर होगा.

आईपीएल कमेंट्री में हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, मैथ्यू हेडन, रोहन गावस्कर को पूरे सीजन के लिए तकरीबन 2 करोड़ से चार करोड़ रुपए तक मिल रहे हैं. वही बात अगर आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, जतिन सप्रू , रवि शास्त्री और सुरेश रैना की करें तो एक सीजन के लिए उन्हें 61 लाख से लेकर 3 करोड रुपए तक मिलते हैं.

आईपीएल मैच की कमेंट्री आपको ना सिर्फ हिंदी, इंग्लिश में बल्कि तमिल, तेलुगू , कन्नड़, मराठी, बांग्ला, मलयालम, गुजराती भाषा में सुनने को मिलती है. और हो क्यों ना आईपीएल भारत का त्यौहार जो है. हर राज्य में हर शहर में उल्लास के साथ मनाया जाता है.

ipl-news ipl-2022 csk-vs-rcb mi-vs-pbks
Advertisment
Advertisment
Advertisment