IPL 2022: आईपीएल से पहले मंडराया कोविड संकट, मंत्री ने कही ये बातें

लीग चरण के लिए स्टेडियमों की 25 प्रतिशत क्षमता में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति है, लेकिन कोरोना के मामले में वृद्धि होने की वजह से हो सकता है कि ये फैसला भी वापस ले लिया जाय.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2022

IPL 2022 ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. लेकिन आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही कोविड का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना (Corona) की स्थिति को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि आईपीएल भी बिना दर्शकों के ही खेला जा सकता है. 26 को आईपीएल का आगाज मुकाबला सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. लीग चरण के लिए स्टेडियमों की 25 प्रतिशत क्षमता में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति है, लेकिन कोरोना के मामले में वृद्धि होने की वजह से हो सकता है कि ये फैसला भी वापस ले लिया जाय.  

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले ही केंद्र सरकार (Central Government) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharastra Government) को सूबे में नए कोविड-19 (COVID-19) वैरिएंट मिलने की चेतावनी दी है. ऐसे में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि हमें केंद्र सरकार से अलर्ट रहने के लिए एक पत्र मिला है क्योंकि यूरोपीय देशों, दक्षिण कोरिया और चीन में कोविड-19 के मामलों में फिर वृद्धि देखने को मिली है. इसी के तहत हमारे स्वास्थ्य विभाग ने आइपीएल गवर्निग काउंसिल को पत्र जारी कर सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने को कहा था. आइपीएल मैचों को लेकर हम अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ईशान किशन ने खोला बड़ा राज, दूसरी टीमें उठा सकती हैं फायदा!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए आईपीएल गवर्निग काउंसिल (IPL Governing Council) और महाराष्ट्र सरकार (Maharastra Government) ने लीग के लिए 25 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने की सोची थी. यही वजह है कि कोरोना (Corona) के मामलों में गिरावट देखते हुए लीग के लिए टिकट भी मिलने शुरू हो गए थे. लेकिन स्थिति ऐसी ही बनी रही तो बिना दर्शकों के ही लीग कराने पड़ सकते हैं.

ipl bcci ipl-2022 covid-19 CSK vs KKR COVID
Advertisment
Advertisment
Advertisment