'पहले वो नजरअंदाज करेंगे. फिर वो आप पर हंसेंगे. फिर वो आपसे लड़ेंगे और आखिर में आप जीत जाएंगे.' कुछ ऐसा ही लिखा है क्रिकेट से जुड़ी बेहतरीन वेबसाइट्स में से एक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की प्रोफाइल पर. ये कोट महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का है. सच यही है. रविंद्र जडेजा की लेफ्ट स्पिन बॉलिंग को शुरुआत में नजरअंदाज किया गया. फिर जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन ट्रिपल सेंचुरी जमा डाली. आईपीएल के पहले संस्करण के चैंपियन बने. कुछ साल बाद एक साल के लिए आईपीएल से बैन भी हुए. और अब कप्तान बनने की राह पर हैं, तो आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा कीमत देकर रिटेन किया है.
इस साल आउट हुए नहीं हुए जडेजा
रविंद्र जडेजा फील्ड पर होते हैं तो बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग. हर क्षेत्र में उनका दबदबा रहता है. और अभी चोट की वजह से कुछ समय क्रिकेट से दूर रहने के बाद जब जडेजा ने मैदान पर वापसी की है, तो उन्हें आउट करना नामुमकिन सा हो गया है. जडेजा ने इस साल 4 मैच(टेस्ट मैच चल रहा है) खेले हैं, जिसमें वो एक भी बार आउट नहीं हुए है. उनके इस प्रदर्शन से यूं तो पूरे देश के खेल प्रेमी खुश हैं, लेकिन चेन्नई के फैन्स कहीं ज्यादा खुश दिख रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ जमकर बोल रहा है जडेजा का बल्ला
रविंद्र जडेजा ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैच खेले हैं और चौथा मैच टेस्ट मैच के तौर पर खेल रहे हैं. हैरान करने वाली जो बात है, वो ये कि न तो टी-20 मैचों में कोई श्रीलंकाई बॉलर उन्हें आउट कर पाया और न ही मोहाली टेस्ट (Mohali Test) की पहली पारी में. अभी दूसरी पारी तो आई ही नहीं है. उम्मीद भी नहीं है कि दूसरी पारी आएगी. उन्होंने बिना आउट हुए श्रीलंका के खिलाफ 225 बन नाबाद बना डाले हैं. जिसमें पहले टी-20 में 3 रन पर नाबाद, दूसरे टी-20 में 45 रन पर नाबाद और तीसरे टी-20 में 22 रनों की नाबाद पारियां शामिल हैं. टेस्ट में तो उन्होंने 175 नाबाद रन ठोक दिये हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को होगा फायदा
रविंद्र जडेजा से शेन वॉर्न जैसे महान खिलाड़ी बेहद प्रभावित रहे हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के पहले संस्करण में चैंपियन टीम बनाया था, जिसकी धुरी थे रविंद्र जडेजा. उनकी क्षमताओं से प्रभावित होकर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने उन्हें रॉकस्टार कहा था. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा समय में दुनिया के सुपीरियर क्रिकेटर साबित हो रहे हैं. आईपीएल 2022 की शुरुआत में कम ही समय बचा है. टीमें कैंप लगाने की शुरुआत भी कर चुकी हैं. कुछ खिलाड़ी तो आइसोलेशन प्रोसेस तक पहुंच चुके हैं, लेकिन रविंद्र जडेजा मैदान पर डटे हुए हैं. इस समय वो चेन्नई के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स को उनसे इस धमाकेदार फॉर्म को बरकरार रख धोनी को चैंपियन के तौर पर विदाई देते देखना चाहेंगे.
HIGHLIGHTS
- अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में रविंद्र जडेजा
- अभी तक श्रीलंका गेंदबाज नहीं कर पाए आउट
- मोहाली टेस्ट में जमाया नाबाद शतक