आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में महज दो दिन का ही वक्त बाकी है. सभी दसों टीमें आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की भिड़ंत से होगा. सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले की तैयारियों में जुट गईं हैं. आईपीएल 2022 के रण में उतरने के लिए सीएसके ने आज नई जर्सी लांच की है. आइए जानते हैं कि सीएसके की नई जर्सी कैसी है.
एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए आज नई जर्सी लांच की है. सीएसके (CSK) की नई जर्सी पीली कलर की है. सीएसके की नई जर्सी में कंधों पर एक नया मॉडल आपको दिखेगा. सीएसके ने कैप्शन दिया है कि येलोव के साथ अनावरण! यहाँ के साथ साझेदारी में हमारे नए सूत्र हैं टीवीएस यूरोग्रीप.
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सीएसके (CSK) की नई जर्सी में कंधों पर इंडियन आर्मी (Indian Army) की ड्रेस की तरह फित्ति लगाई गई है. जो सभी टीमों की जर्सी से सीएसके की जर्सी से अलग बना रही है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सीएसके (CSK) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आईपीएस 2022 के लिए सीएसके ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), एमएस धोनी (MS Dhoni), मोईन अली (Moeen Ali) और रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को रिटेन किया है. इसके साथ मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सीएसके ने 21 खिलाड़ियों को खरीदकर 25 खिलाड़ियों की स्क्वाड बनाई है.
यह भी पढ़ें: नेशनल लेवल की कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड, वजह जान दंग रह जाएंगे आप
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सीएसके (CSK) ने डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, एडम मिल्ने, मिचेल सेंटनर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदने में सफल हुई है. सीएसके आईपीएल 2022 में उन मजबूत टीमों में शामिल है. जो आईपीएल 2022 की चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार हैं.