Advertisment

IPL 2022 के आगाज से पहले CSK का ऐलान, सभी टीमों को किया आगाह

आईपीएल 2022 के पहले ही मुकाबले में सीएसके की टीम केकेआर से भिड़ेगी. सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए अपने दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान किया. आइए जानते हैं कि सीएसके ने क्या कहा है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेजी से चल रही है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीम संतुलित करने में जुट गई हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी आईपीएल 2022 की तैयारियों में जुट गई है. सीएसके (CSK) की टीम ने आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में 21 खिलाड़ियों को खरीदा था. जबकि चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होगा. आईपीएल 2022 के पहले ही मुकाबले में सीएसके की टीम केकेआर (KKR) से भिड़ेगी. सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए अपने दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान किया. आइए जानते हैं कि सीएसके ने क्या कहा है. 

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मोईन अली (Moeen Ali) और क्रिस जार्डन (Chris Jordan) की एक तस्वीर ट्वीट की है. इस तस्वीर में मोईन अली और क्रिस जार्डन हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीएसके (CSK) ने लिखा है कि पीकी ️एक्शन जल्द इस सीजन में. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के लिए मोईन अली को रिटेन किया है. जबकि क्रिस जॉर्डन को मेगा ऑक्शन में खरीदा है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: जीत के बाद रोहित ने इस शख्स को पकड़ाई ट्रॉफी, जानें कौन हैं

मोईन अली (Moeen Ali) के आईपीएल 2021 में प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2021 में मोईन अली ने 15 मैचों की 15 पारियों में 357 रन बनाए थे. इस दौरान मोईन अली के बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला था. जबकि क्रिस जार्डन (Chris Jordan) के आईपीएल 2021 में प्रदर्शन की बात करें तो क्रिस जॉर्डन आईपीएल 2021 में ज्यादा मुकाबला नहीं खेल पाए थे. आईपीएल 2021 में क्रिस जॉर्डन ने 4 मैचों की 4 पारियों में 4 विकेट अपने नाम किया था. अब देखना है कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2022 में सीएसके के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.

MS Dhoni chennai-super-kings. Moeen Ali Chris Jordan KS Viswanathan
Advertisment
Advertisment