आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मुकाबला कल गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बीच खेला गया. गुजरात की टीम ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुई. गुजरात की टीम मुकाबला जीतकर सीधे फाइनल में पहुंच गई है. जबकि राजस्थान को एक मौका और मिलेगा. कल खेले गए क्वालीफायर वन में राजस्थान की टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने गुजरात को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बड़ी बात यह है कि इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) को हराने के बाद मांफी भी मांग ली.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) हैं. डेविड मिलर टी20 (T20) के किलर कहे जाते हैं. कल के मुकाबले में डेविड मिलर ने अंतिम ओवर में तीन छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में पहुंचा दिया.
डेविड मिलर (David Miller) आईपीएल 2021 और 2022 में राजस्थान की टीम का हिस्सा थे. लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने डेविड मिलर को रिलीज कर दिया. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने 3 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. डेवि़ मिलर के टीम में शामिल होने से गुजरात की बल्लेबाजी मजबूत हुई है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेविड मिलर (David Miller) शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. कल के मुकाबले की बात करें तो 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान डेविड मिलर के बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के देखने को मिले.
यह भी पढ़ें: यासीन मलिक के सजा के ऐलान से पहले आफरीदी का भड़काऊ ट्वीट, अमित मिश्रा का करारा जवाब
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेविड मिलर (David Miller) 15 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 449 रन निकला है. आईपीएल (IPL) के इस सीजन में डेविड मिलर 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन में डेविड मिलर के सर्वाधिक स्कोर की 94 रन नाबाद है.