आईपीएल (IPL) का रोमांच अपने चरम पर है. सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल के इस सीजन को 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. राजस्थान की टीम 15 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
राजस्थान की टीम से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ा. आज के मुकाबले में जोस बटलर ने 65 गेंदों का सामना कर 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान बटलर के बल्ले से 9 चौका और 9 छक्का देखने को मिला. दूसरे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंद का सामना करते हुए 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौका और 2 छक्का देखने को मिला.
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 46 रनों की तूफानी पारी खेली. सैमसन के बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. तीनों खिलाड़िय़ों के शानदार बल्लेबाजी की वजह से राजस्थान की टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हुई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 207 रन ही बना सकी. दिल्ली की टीम से पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर सलामी बल्लेबाजी करने आए. पृथ्वी शॉ ने 37 रनों की पारी खेली. दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 28 रन बनाए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रिषभ पंत ने 44 रन की पारी खेली. ललित यादव ने 37 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 10 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: बटलर और पडिक्कल के जोश से टूटा 13 साल का रिकॉर्ड
राजस्थान की गेंदबाजी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट अपने नाम किया.