आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भिड़ंत से होगा. सभी टीमें आईपीएल (IPL) में अपना पहला मुकाबला खेलने को उत्साहित हैं. आज हम आपको आईपीएल 2022 में उन टीमों के बारे में बताएंगे, जिनकी ओपनिंग जोड़ी काफी मजबूत दिखाई दे रही है. इन टीमों के पास इतनी मजबूत सलामी जोड़ी (Opening Pair) बन गई है कि सभी टीमें इन खतरनाक बल्लेबाजों से खौफ में होंगी. आइए जानते हैं इन टीमों के बारे में.
1. लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants): आईपीएल 2022 (IPL 2022) लखनऊ की टीम पहली बार लीग का हिस्सा होगी. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी टीम काफी मजबूत बना ली है. आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ की टीम ने केएल राहुल (KL Rahul), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले ही अपनी टीम में शामिल कर लिया था. वहीं मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने 19 खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 का स्क्वाड बनाई है. इन्ही 19 खिलाड़िय़ों में से एक खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) भी हैं. लखनऊ की सलामी जोड़ी केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के रुप में सामने आएगी. ये जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल से पहले रिषभ पंत ने रचा इतिहास, बने नंबर वन
2. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रिटेन किया है. जबकि मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 खिलाड़िय़ों को खरीदा है. इन्हीं 20 खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) हैं. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की जोड़ी दिखेगी. ये जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को विफल कर सकती है.