IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए बनाने होंगे इतने रन

मुंबई इंडियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आए. दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर शानदार शुरुआत की.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Rohit Sharma Ishan Kishan

Rohit Sharma Ishan Kishan( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 5 विकेट खोकर 177 रन का स्कोर खड़ा किया है. मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा नाबाद 81 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) आए. दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली. ईशान किशन ने 81 रनों की पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए अनमोलप्रीत सिंह 8 रन पर आउट हो गए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 3 रनों का योगदान दिया. टिम डेविड ने 12 रनों का योगदान दिया. डेनियल सैम्स 7 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB और PBKS में नहीं खेलेंगे ये दिग्गज, खल सकती है कमी

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने गेंदबाजी की शुरुआत शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) से कराई. शार्दुल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 47 रन दिया. खलील अहमद ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. अक्षर पटेल ने 4 ओवर की गेंदबाजी 40 रन दिया. कमलेश नागरकोटी ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 29 रन दिया. कुलदीप यादव ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. ललित यादव ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 15 रन दिया. 

DC vs MI
Advertisment
Advertisment
Advertisment