Advertisment

IPL 2022 : दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराया, Playoff के लिए बढ़ीं मुश्किलें

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 58 गेंदों में नाबाद 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Delhi capitals win

Delhi capitals win ( Photo Credit : ESPN)

Advertisment

DC win Match 21 runs : आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 21 रन से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार थी जबकि दिल्ली की 10 मैचों में यह पांचवीं जीत थी जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : डेविड वॉर्नर (David Warner) का T20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 50 रन बनाते ही बना डाला यह कीर्तिमान

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 58 गेंदों में नाबाद 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्हें रोवमैन पॉवेल का साथ मिला. पॉवेल ने 35 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट पर 207 का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में SRH की शुरुआत खराब रही और उसने अपनी सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा (6 गेंदों पर 7) और केन विलियमसन (11 रन पर 4) को पावरप्ले के अंदर ही खो दिया.  राहुल त्रिपाठी को पावरप्ले में आउट होने के बाद मिशेल मार्श ने भी अपना विकेट खो दिया. सरराइजर्स हैदराबाद की ओर से निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी.  

risabh-pant उप-चुनाव-2022 ipl-2022 Delhi capitals playoff Delhi capitals win 21 runs hyderabad loss match hyderabad consecutive 3 match loss david warner 92 runs Rovman Powell 67 runs दिल्ली कैपिटल्स की जीत दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को हराया रोवमन पॉवेल
Advertisment
Advertisment