आखिरकार सभी के इन्तजार की घड़ी खत्म हो गई है. आज वो दिन आ गया है जिसका सभी को इतने लम्बे समय से इंतजार था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) एक बार फिर मैदान पर भिड़ने को तैयार हैं. लेकिन मैच से पहले सबसे बड़ी जिमेदारी जडेजा (Ravindra Jadeja) के सर पर आ चुकी है. क्योंकि जडेजा को अब यह तय करना है कि आखिरकार किस खिलाड़ी को जडेजा अपनी टीम में मोइन अली (Moeen Ali) की जगह शामिल करेंगे. जैसा की आप भी जानते हैं हाल ही में यह खबर सामने आई है कि मोइन अली आज के मैच में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. जिसका कारण यह है कि उनको भारत आने का वीजा देरी से मिला है जिसके कारण वह covid प्रोटोकॉल्स को पूरा नहीं कर पाएं हैं इसलिए इस बार वें पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
अब सवाल यह है कि रविंद्र जडेजा मोइन अली की जगह किस खिलाड़ी को मैदान पर आज के मुकाबले में उतारेंगे. अब ऐसे में खबरें आ रही हैं कि रविंद्र जडेजा मोइन अली की जगह ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को मैदान पर उतारेंगे. ड्वेन ब्रावो काफी शानदार आलराउंडर हैं. उनको गेंदबाजी के साथ- साथ बल्लेबाजी करना भी काफी शानदार तरीके से आता है. ऐसे में जडेजा मोइन अली की जगह ड्वेन ब्रावो को बिलकुल उतार सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR IPL 2022 : जानिए पहले मैच की पिच रिपोर्ट, टॉस जीतकर क्या करें!
ब्रावो ने अपने करियर में 151 मैचों में 167 विकेट चटकाएं हैं साथ ही साथ उन्होंने अपने बल्ले से 1537 रन भी दिए हैं. इस बार आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को कहीं न कहीं सर जडेजा से यही उम्मीद रहने वाली है कि वें मोइन अली की जगह ब्रावो को टीम में जगह दें. हालांकि असल में क्या होता है यह तो प्लेइंग 11 (Playing 11) सामने आने के बाद ही पता चलेगा. आज चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें टिकने वाली हैं. खास तौर से सर जडेजा के ऊपर क्योंकि इस बार वे टीम में बतौर खिलाड़ी नहीं बतौर कप्तान नजर आने वाले हैं.