आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सफर शानदार चल रहा है. आईपीएल (IPL) के इस सीजन का एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा है. आईपीएल 2022 में अब दो मुकाबले खेले जाने है. जिसमें एक मुकाबला फाइनल का भी होगा. आईपीएल के इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला. खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है कि वह इस साल का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड भी जीत सकते हैं. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो इस रेस में हो सकते हैं.
1 उमरान मलिक (Umran Malik): आईपीएल के इस सीजन सनाइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को अपनी टीम में शामिल किया है. उमरान मलिक ने अपनी गेंद की रफ्तार से इस सीजन में बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल हुए हैं. आईपीएल के इस सीजन में उमरान मलिक 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. उमरान मलिक के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ही कमाल है कि भारतीय टीम में चयन हुआ है. उमरान इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर हो सकते हैं.
2 अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh): आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने रिटेन किया. अर्शदीप सिंह आईपीएल के इस सीजन में शानदार गेंदबाजी करने में सफल हुए हैं. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया है. अर्शदीप सिंह भी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: पुरानी टीम राजस्थान को हराने के बाद इस खिलाड़ी ने मांगी माफी
3 मोहसिन खान (Mohsin Khan): आईपीएल 2022 में मोहसिन खान लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं. आईपीएल के इस सीजन में मोहसिन खान 8 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मोहसिन खान 13 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. मोहसिन खान भी इस सीजन में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर हो सकते हैं.