आईपीएल 2022 (IPL 2022) आगाज 26 मार्च को हो जाएगा. जिसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी (RCB) ने अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है. आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है. फॉफ डुप्लेसिस के पास अंतर्राष्ट्रीय कप्तानी का काफी अनुभव है. फॉफ डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम की भी कप्तानी की है. देखना आईपीएल 2022 में डुप्लेसिस की कप्तानी आरसीबी को कितना सफल बनाती है.
आईपीएल (IPL) में फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) पहली बार कप्तानी करते हुए दिखेंगे. लेकिन बतौर बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस का आईपीएल सफल काफी शानदार रहा है. फॉफ डुप्लेसिस के आईपीएल सफर पर नजर डालें तो फॉफ डुप्लेसिस आईपीएल 100 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2935 रन निकला है. आईपीएल में फॉफ डुप्लेसिस के बल्ले से 22 अर्धशतक भी देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: खत्म हुआ इंतजार, RCB ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
आईपीएल 2021 की बात करें तो फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) का शानदार सफर रहा है. आईपीएल 2021 के 16 मुकाबलों की 16 पारियों में 633 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी देखने को मिला था. शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने डुप्लेसिस को रिलीज किया. मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने डुप्लेसिस को 7 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. और अब कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी.