आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आज 29 मई रविवार को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बीच रात 8 बजे से है. आईपीएल फाइनल (IPL Final) पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. आईपीएल फाइनल के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में किसी भी वजह से मैच में दिक्कत आती है तो कैसी परिस्थिति बनेगी. इसके साथ ही कौन सी टीम चैंपियन होगी. आइए जानते हैं क्या कहते हैं नियम.
मुकाबले में बारिश हो जाए तो कैसी बनेगी परिस्थिति
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. अगर आज किसी भी वजह एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है, तो कल य़ानि 30 मई को एक रिजर्व डे के दिन मुकाबला होगा.
5 ओवर का मैच या फिर सुपरओवर
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में अगर मैच बारिश या किसी और वजह से देर से शुरू होता है, तो दो विकल्प होंगे. पहला विकल्प ये है कि मुकाबला 5-5 ओवर का हो. जबकि दूसरा विकप्ल है कि सुपरओवर का भी रहेगा. यहां पर फाइनल में भी प्लेऑफ (Play Off) के ही नियम लागू होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 : फाइनल से पहले ही इस मामले में राजस्थान ने गुजरात को पीछे किया!
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) फाइनल मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. अगर यहां का मौसम बिगड़ा तो रात 10 बजकर 10 मिनट तक का इंतज़ार किया जाएगा. अगर इस बीच में मुकाबला शुरु हो जाता है तो, ओवर्स में कोई कटौती नहीं की जाएगी.
अगर इसके बाद भी मौसम बिगड़ा तो रात 12 बजकर 26 मिनट तक का इंतज़ार किया जाएगा. फिर 5-5 ओवर का मैच करवाया जाएगा. इसके बाद भी सुपर ओवर (Super Over) का विकल्प रहेगा. अगर सुपर ओवर का भी मुकाबला नहीं हो पाया तो रिजर्व डे में भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि रिजर्व डे के लिए भी यही नियम लागू होगा.