आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च को केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) के भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए सभी टीमें काफी उत्साहित हैं. लेकिन सभी टीमों के कुछ विदेशी खिलाड़ी हो सकता है कि शुरुआती कुछ मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएं. आपको बता दें कि इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (Australian players) की संख्या ज्यादा है. आइए जानते हैं कि किस टीम से कौन खिलाड़ी आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.
1. चेन्नई सुपर किंग्स: आईपीएल 2022 का आगाज सीएसके और केकेआर के भिड़ंत से होगा. ऐसे में सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन प्रीटोरियस शुरुआती कुछ मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने ड्वेन प्रीचोरियस को 50 लाख रुपए में खरीदा है. उम्मीद की जा रही है कि प्रीटोरियस शुरुआत के पांच मुकाबलों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.
2. मुंबई इंडियंस: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. जोफ्रा आर्चर की कमी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को पूरे सीजन में खल सकती है. क्योंकि जोफ्रा आर्चर चोटिल हैं, और वह इस सीजन में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.
3. कोलकाता नाइट राइडर्स: आईपीएल 2022 के लिए केकेआर ने मेगा ऑक्शन में पैट कमिंस को 7 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है. शुरुआती कुछ मुकाबलों में पैट कमिंस टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे नें कप्तान श्रेयस अय्यर को पैट कमिंस की कमी खल सकती है.
4. राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल 2022 के लिए आरआर ने रस्सी वैन डेर डूसन 1 करोड़ रुपए में खरीदा है. उम्मीद है कि शुरुआती कुछ मुकाबलों में रस्सी वैन डेर डूसन टीम के लिए उपलब्ध न हो पाएं. ऐसे में कप्तान संजू सैमसन को डूसन के विकल्प के तौर पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करना पड़ सकता है.
5. सनराइजर्स हैदराबाद: आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में एसआरएच के तीन खिलाड़ी मार्को जेन्सन, सीन एबॉट, एडेन मार्करम जैसे दिग्गज उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में कप्तान केन विलियमसन को इन खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ सकता है.
6. दिल्ली कैपिटल्स: आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में डीसी के मुख्य पांच खिलाड़ी डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान, लुंगी एनगिडी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में कप्तान रिषभ पंत को इन खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में टीम को संभालने की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी.
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में आरसीबी के तीन खिलाड़ी जेसन बेहरेनडॉर्फ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में कप्तान फॉफ डुप्लेसिस को इन खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ सकता है.
8. पंजाब किंग्स: आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में पीबीकेएस के तीन खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में कप्तान मयंक अग्रवाल को इन खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR जल्द लॉन्च कर सकती है नई जर्सी, फैंस को दिया गिफ्ट
9. लखनऊ सुपर जाएंट्स: आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में एलएसजी के पांच खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गज खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में कप्तान केएल राहुल को इन खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ सकता है.
10. गुजरात टाइटंस: आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में जीटी के दो खिलाड़ी डेविड मिलर और अल्जारी जोसेफ उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या को इन खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: MI और RCB के ये दिग्गज जिम में बहा रहे पसीना, मैदान पर होंगे विरोधी
आपको बता दें कि ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2022 के शुरुआत कुछ मुकाबलों में इस लिए शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि इन खिलाड़ियों को इस दौरान अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है. जैसे-जैसे इन खिलाड़ियों के सीरीज खत्म हो जाएंगे, वैसे-वैसे ये आईपीएल में अपनी-अपनी टीम से जुड़ते जाएंगे.