Foreign Players in IPL 2022 : इस बार IPL 2022 में कई विदेशी खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं. हालांकि भारतीय क्रिकेटर भी इनसे पीछे नहीं हैं. तिलक वर्मा और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी अब वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं. हालांकि कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जो पूरी तरह से आईपीएल के 15वें सीरीज में छाए हुए हैं. खासकर इंग्लैंड के खिलाड़ी और राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला इस आईपीएल में जमकर बोल रहा है. फिलहाल आईपीएल 2022 में 50 से ज्यादा मैच हो चुके हैं और आधे से ज्यादा सीजन गुजर चुका है, लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी इस बार के सीजन में खूब धूम मचा रहे हैं और इन खिलाड़ियों का जलवा लगातार कायम है.
ये भी पढ़ें : Mother's Day 2022 : ऐसे ही नहीं बने ये महान खिलाड़ी, इनके पीछे हैं इन जुझारू माताओं का हाथ
1. जोस बटलर
बात करते हैं सबसे पहले जोस बटलर (Jos Buttler) की. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार बटलर (Jos Buttler) इस आईपीएल के सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. बटलर ने शनिवार को अपने 11वें मैच में 600 से अधिक रन बनाकर विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श और क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बटलर ने 11 पारियों में 618 रन बनाए हैं. उनका सबसे बड़ा स्कोर 116 रन और स्ट्राइक रेट 152.21 का रहा है. बटलर ने इस सीजन 61.80 के औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. बटलर इस सीजन 55 चौके और 37 छक्के लगाए हैं.
2.डेविड वॉर्नर
आईपीएल 2022 के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर बोल रहा है. वॉर्नर वर्तमान में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने आठ पारियों में 59.33 के औसत से 356 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 156.82 और सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 92 रन रहा है. वॉर्नर इस सीजन सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले चुके हैं. इस सीजन उन्होंने 45 चौके और 12 छक्के भी लगाए हैं. वॉर्नर का बल्ला भले ही आईपीएल 2021 में नहीं चला था, लेकिन इस बार वह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.
3.फाफ डु प्लेसिस
पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा रहे और वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन में रन के बनाने के मामले में 11वें नंबर पर हैं. हालांकि शुरुआती मैचों में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसके बाद कुछ मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा. उन्होंने 11 पारियों में 28.73 के औसत से 316 रन बनाए हैं. 96 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा है. 130.04 के औसत से दो अर्धशतक लगाने वाले डुप्लेसिस ने कप्तान के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सीजन वो 31 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं.
4.कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस सीजन में पूरे फॉर्म में चल रहे हैं. रबाडा ने इस सीजन की 10 पारियों में 18 विकेट निकालने वाले रबाडा की इकोनॉमी 8.54 की रही है. इस सीजन वो दो बार पारी में चार विकेट भी निकाल चुके हैं. रबाडा ने हर 12वीं गेंद पर विकेट निकाला है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर चार विकेट हैं. 35 ओवर की गेंदबाजी में रबाडा ने 299 रन खर्चे हैं.
5. वनिंदु हसरंगा
श्रीलंका के स्पिनर वनिंदु हसरंगा इस साल आरसीबी के लिए कमाल कर रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 37 ओवर की गेंदबाजी की है और 304 रन खर्चे हैं. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 20 रन देकर चार विकेट रहा है। एक पारी में उन्होंने चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है. हसरंगा इस सीजन हर 14वीं गेंद पर विकेट ले रहे हैं और एक विकेट लेने में औसतन 19 रन खर्च कर देते हैं.
6. ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के स्टार गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने भी इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है. वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और इस सीजन भी आठ मैचों में 14 विकेट निकाल चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर चार विकेट रहा है. ब्रावो ने 8.73 के इकोनॉमी से रन खर्चे हैं और हर 13वीं गेंद पर विकेट चटकाया है. उनका गेंदबाजी औसत 18.50 का है.