आईपीएल 2022 शेड्यूल (IPL 2022 Schedule) जारी होने के बाद सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लीग में इस बार दो नई टीमें भी भाग ले रही है. इनमें गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) शामिल है. 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स को अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. ये टीम अपना आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी.
IPL 2022 में Gujarat Titans के मैच, देखें Full Schedule
- 28 मार्च गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7.30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
- 2 अप्रैल गुजरात टाइटन्स vs दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7.30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे
- 8 अप्रैल पंजाब किंग्स vs गुजरात टाइटन्स, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई
- 11 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटन्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 14 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटन्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 17 अप्रैल गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे
- 23 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs गुजरात टाइटन्स, 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 27 अप्रैल गुजरात टाइटन्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
- 30 अप्रैल गुजरात टाइटंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई
- 3 मई गुजरात टाइटन्स vs पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
- 6 मई गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम – सीसीआई
- 10 मई लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटन्स, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम, पुणे
- 15 मई चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स, 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
- 19 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटन्स शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम
Some call it a schedule, we call it a Hit List! 😈
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 6, 2022
Mark your 🗓️#GujaratTitans pic.twitter.com/FTGifl5qUY
हार्दिक पांड्या, राशिद खान जैसे धुरंधरों से लैस है टीम
ये भी पढ़ें: IPL 2022 : कप्तान का नाम का पत्ता इस दिन खोलेगी RCB, मेंटोर बन लौटेंगे AB de Villiers
गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ में रिटेन किया था. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुल 74 मुकाबले होने हैं. इसमें 70 लीग के राउंड के मैच जबकि 4 प्लेऑफ के मैच शामिल हैं. बीसीसीआई ने लीग राउंड के मैच महाराष्ट्र में कराने का फैसला लिया है. इस सीजन के लिए सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-A में पांच और और ग्रुप-B में पांच टीमें होंगी. एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे. ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइज हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें है.
HIGHLIGHTS
- गुजरात टायटंस सबसे नई टीम
- हार्दिक पांड्या हैं कप्तान
- राशिद खान जैसा धुरंधर स्पिनर टीम में शामिल