आईपीएल (IPL) के इस सीजन का 21वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच शाम साढ़े सात बजे से डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में है. आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम पहली खेल रही है. गुजरात की टीम अबतक तीन मुकाबला खेली है, तीनों ही मुकाबले में गुजरात को जीत मिली है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत इस बार भी पुराने ही अंदाज में हुई है. तीन मुकाबला खेलकर एसआरएच (SRH) एक ही मुकाबला जीत पाई है. ऐसे में देखना है कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का ये चौथा मुकाबला है. गुजरात की टीम इससे पहले खेली तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है. वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का भी ये चौथा मुकाबला है. इससे पहले खेले तीनों मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद एक मुकाबला जीतने में सफल हुई है. जबकि 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद 8वें पायदान पर है. आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की मजबूती पर.
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans): हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की मजबूती सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. मध्यक्रम में राहुल तेवतिया टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में महम्मद शमी, लॉकी फॉर्ग्यूसन और राशिद खान शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम जीत में खिलाड़ी अहम भूमिका निभा रहे हैं. आज के मुकाबले में भी इन्हीं खिलाड़ियों के कंधे पर टीम की दारोमदार रही है. इन खिलाड़ियों के फेल होने पर गुजरात को हार का सामना भी करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: गर्भ में पल रही बच्ची का पता चलते ही यह खिलाड़ी कराना चाहता था अबॉर्शन, गर्लफ्रेंड को छोड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad): केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदरबाद को काफी उम्मीदें हैं. एसआरएच (SRH) अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से जीती है. टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कप्तान केन विलियमसन ने भी पिछले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी के बल्ले से भी रन निकले लगा है. वहीं गेंदबाजी में टी नटराज, भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगचन सुंदर भी पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी. आज के मुकाबले में भी इन्हीं खिलाड़ियों के कंधों पर टीम का दारोमदार रहेगा.