Google Search IPL : IPL आईपीएल का जलवा ही अलग है. इसे यूं ही दुनिया की सबसे बड़ी लीग नहीं कहा जाता. पिछले दो साल कोरोना महामारी के नाम रहे, लेकिन इसके बाद भी अभी तक आईपीएल की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है. बल्कि कोरोना के दौरान तो लोगों ने घर पर बैठकर आईपीएल के मैच भी खूब देखे. अब ये साल खत्म हो रहा है और साल 2022 का कुछ ही दिन बाद आगाज होने वाला है. इस बीच गू्गल इंडिया ने बता दिया है कि साल 2021 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया. Google India के अनुसार भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल सबसे ज्यादा सर्च किया गया. हालांकि इस दौरान आईसीसी टी20 विश्व कप 2021, यूरो कप, कोपा अमेरिका, टोक्यो ओलंपिक 2020 भी खूब सर्च किया गया. इससे समझा जा सकता है कि खेल को लेकर भारतीय और दुनियाभर के लोग कितना उत्साहित रहते हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : एक ओवर में जड़ दिए लगातार पांच छक्के, मेगा ऑक्शन में लगेगी लॉटरी
आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब इंडियन प्रीमियर लीग दो चरणों में खेली गई. आईपीएल का पहला फेज तो भारत में ही खेला गया और ये अच्छी तरह से चल भी रहा था, लेकिन ये वो दौर था, जब भारत में कोरोना अपने पीक पर था और रोज लाखों की संख्या में नए नए केस सामने आ रहे थे. हालांकि आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई ने खास इंतजाम किए थे और बायो बबल बनाया था. लेकिन इसी बीच बायो बबल में न जाने कहां से छेद हो गया और कुछ स्टॉफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए. पहले कुछ मैचों को टाला गया, लेकिन जब लगा कि अब हालात बेकाबू हो सकते हैं, तो इसे आनन फानन में सस्पेंड कर दिया गया. बीसीसीआई ने सभी विदेशी खिलाड़ियों के सुरक्षित घर पहुंचने के भी इंतजाम किए. कुछ दिन बाद ही बीसीसीआई ने तय किया कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में किया जाएगा. जहां आईपीएल 2020 का पूरा सीजन खेला गया था. इसके बाद सितंबर से लेकर अक्टूबर तक बचे हुए मैचों का आयोजन हुआ.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : इन तीन तारीखों में हो सकता है आईपीएल मेगा ऑक्शन!
आईपीएल 2021 के केवल इसीलिए चर्चा में नहीं रहा कि ये दो फेज में हुआ. बल्कि इसलिए भी हुआ कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने फिर से इसे अपने नाम किया. सीएसके ने चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता. हर बार टीम के कप्तान एमएस धोनी ही रहे. इतना ही नहीं आईपीएल से ठीक पहले विराट कोहली ने भी ये ऐलान कर दिया कि वे आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी के लिए आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं, इसके बाद वे आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ्स के आगे नहीं जा पाई. आईपीएल 2021 के फाइनल में सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सीएसके ने केकेआर को चारोखाने चित्त किया. अब फिर से आईपीएल की चर्चा शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि जनवरी 2022 में मेगा ऑक्शन होगा और उसके बाद अप्रैल से नया सीजन शुरू हो जाएगा. आईपीएल 2022 में एक बार फिर से दस टीमें वापसी कर रही हैं.
2021 has been… a lot, and a lot of these searches are what kept us going through the year.
Take a look at India’s trending searches this year: from ways to heal, to the celebrations that united us ➡️ https://t.co/pWTbd8WQT4.
#YearInSearch pic.twitter.com/NmDufHDFxH
— Google India (@GoogleIndia) December 9, 2021
Source : Pankaj Mishra