आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्साहित है. लेकिन आईपीएल 2022 के अगाज से पहले मुंबई इंडियंस के सबसे कीमती खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मैनेजमेंट की तैयारियों को लेकर काफी कुछ साझा किया है. आइए जानते हैं कि ईशान किशन ने तैयारियों को लेकर क्या जानकारी दी है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ईशान किशन को सबसे बड़ी कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को 15 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. आज मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ईशान किशन का 3 मिनट 22 सेकेंड का वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो में ईशान किशन मुंबई की तैयारियों के बारे में बता रहे हैं.
ईशान किशन (Ishan Kishan) सबसे पहले अपनी कार से उतरकर टीम जहां प्रैक्टिस (Practice) करती है वहां जाते हैं. इसके बाद वो कहते हैं कि वो काफी एक्साइटेड हैं. फिर ईशान किशन जहां कुर्सियां रखी हैं वहां जाते हैं, और बताते हैं कि यहीं समीक्षा होती है. इसके बाद वो पूरे ग्राउंड को दिखाते हैं, जहां टीम को कई खेल खेलने की व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB ने इस अंदाज में शुरू की तैयारी, सभी टीमों को दी चुनौती!
ईशान किशन (Ishan Kishan) के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात करें तो आईपीएल के 61 मुकाबलों में 1452 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक भी देखने को मिला है. जिस तरह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनपर सबसे बड़ा दांव लगाया है. उम्मीद है कि उनके बल्ले से भी रन निकले हुए दिखेगा.