Advertisment

जोस बटलर (Jos Buttler) तोड़ सकते हैं IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड, कोहली के नाम है यह कीर्तिमान,

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos buttler) ने आईपीएल के 15वें सीजन में जिस तरह से खेल रहे हैं उससे लगता है कि वह एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड जरूर तोड़ सकते हैं.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Jos buttler

Jos buttler ( Photo Credit : File)

Advertisment

Jos Buttler Century Record : IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos buttelr) इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) का यह बल्लेबाज 7 मई को जब पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उतरेंगे तो सभी की नजरें एक ऐसे रिकॉर्ड पर होगी जो पिछले 6 साल दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) के नाम दर्ज है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक बल्लेबाज बटलर (Jos buttler) अब तक 10 मैच खेले हैं जिनमें से 3 में शतक जमाए हैं और 3 में अर्धशतक लगा चुके हैं. फिलहाल वह जिस अंदाज में खेल रहे हैं उससे  कोहली का 6 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में नजर आने लगा है.

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : डेविड वॉर्नर (David Warner) का T20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 50 रन बनाते ही बना डाला यह कीर्तिमान

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos buttler) ने आईपीएल के 15वें सीजन में जिस तरह से खेल रहे हैं उससे लगता है कि वह एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड जरूर तोड़ सकते हैं. वह अभी तक 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगा चुके हैं. मौजूदा सीजन की ऑरेंज कैप (Orange Cap) भी उनके ही पास है.  
जोस बटलर (Jos buttler) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी 10 मैच खेले हैं. उन्होंने 65.33 के औसत और 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इंग्लिश बल्लेबाज बटलर (Jos buttler) ने कुल 588 रन अभी तक सीजन में बना दिए हैं. उन्होंने 50 चौके और 36 छक्के जड़े हैं. दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के 10 मैचों में 451 रन हैं. वहीं पंजाब किंग्स के शिखर धवन 10 मैचों में 369 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.

साल 2016 में कोहली ने लगाए थे 4 शतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2016 में जबरदस्त फॉर्म में थे. उस सीजन में कोहली ने 16 मैच खेले थे और कुल 973 रन बनाए थे. विराट ने उस सीजन में 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे. उनका औसत भी 81.08 का रहा और स्ट्राइक रेट 152.03 का. तब विराट (Virat Kohli) ने सीजन में 83 चौके और 38 छक्के जड़े थे. किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी विराट के ही नाम ही दर्ज है. 10 मैचों में बनाए थे 568 विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ष 2016 के सीजन में 10 मैचों में 568 रन बनाए थे. ऐसे में अगर जोस बटलर इसी अंदाज से बल्लेबाजी करते हैं तो जाहिर तौर पर वह विराट के एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 

Virat Kohli cricket news in hindi विराट कोहली उप-चुनाव-2022 ipl-2022 rajasthan-royals Jos Buttler जोस बटलर IPL Playoff Jos Buttler vs Virat Kohli iplt20 most trending news Jos Buttler Century buttler century record
Advertisment
Advertisment