आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब मुंबई इंडियंस मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख का इंतजार कर रही है. क्योंकि मेगा ऑक्शन से ही मुंबई इंडियंस खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए नई टीम बनाएगी. आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के रिटेन किए गए एक खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई है. जिससे मुंबई इंडियंस भी काफी खुश होगी. आइये जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं कैरेबियन खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) हैं. किरोन पोलार्ड ने आज आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ पहले वनडे मैच में 66 गेंदों 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. पोलार्ड जितना अच्छा वनडे मुकाबले खेलते हैं, उससे कहीं ज्यादा अच्छा टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हैं. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने किरोन पोलार्ड को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किया है.
यह भी पढ़ेें: IPL 2022 पर दिख रहा Corona संकट, भारत से बाहर हो सकता है टूर्नामेंट!
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को 6 करोड़ में चौथी रिटेंशन दी है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में किरोन पोलार्ड ने 14 मैचों की 13 पारियों में 245 रन बनाए थे. आईपीएल 2021 में किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला था. वहीं किरोन पोलार्ड ने 14 मैचों में 5 विकेट भी अपने नाम किया था.