IPL 2022 KKR Mistake: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की सभी टीमें तैयारी कर रही हैं. सबसे पहले आईपीएल के रिटेंशन के लिए सभी टीमों ने रणनीति बनाई और अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन किया. अब 12-13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन की रणनीति बन रही है. इसी बीच केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बताया कि केकेआर बहुत बड़ी गलती कर चुका है. मैकुलम इस गलती से बहुत निराश हैं.
इसे भी पढ़ेंः जिसने विराट कोहली को बल्ला पकड़ना सिखाया, उसने कहा- रोहित को कप्तान बनाओ
आईपीएल 2022 रिटेंशन के दौरान केकेआर ने चार खिलाड़ी रिटेन किए थे. पहले रिटेंशन आंद्रे रसेल थे, जिन्हें टीम ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया. उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. तीसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर रहे. उन्हें भी 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. चौथे नंबर पर सुनील नरेन को रिटेन किया. उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.
वहीं, कप्तान ईयोन मोर्गन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया. अब केकेआर के एक लाइव कार्यक्रम में हेड कोच मैकुलम ने शुभमन गिल को रिलीज किए जाने पर निराशा जताई है. उन्होंने बताया कि वह गिल को छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन ऐसा करना पड़ा. बता दें कि शुभमन गिल केकेआर के सलामी बल्लेबाज थे. केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब अहमदाबाद की टीम ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है.