आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के भिड़ंत से हो जाएगा. आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए सभी टीमें काफी उत्साहित हैं. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी दसों टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की. लेकिन आईपीएल 2022 के आगाज से पहले कुछ अच्छे कीमत वाले विदेशी खिलाड़ी लीग से हटने का मन बना लिए हैं. अब टीमों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है कि इन खिलाड़ियों की जगह कौन से खिलाड़ियों को शामिल करें. आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों ने लीग से हटने का फैसला किया है. इसके साथ ही इन खिलाड़ियों के हटने से किन खिलाड़ियों की वापसी होनी तय दिख रही है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले कई टीमों के खिलाड़ी चोट से परेशान हैं, तो तीन टीमों की एक-एक खिलाड़ी लीग से हटने का फैसला कर लिए हैं. इन खिलाड़ियों के हटने के फैसले के बाद तीनों टीमें अनसोल्ड खिलाड़ियों (Unsold Player) को मौका देने पर विचार कर रही हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने एलेक्स हेल्स (Alex Hales) पर बड़ा दांव लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन एलेक्स हेल्स ने आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही लीग से हटने का फैसला किया. केकेआर ने एलेक्स को 1 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम शामिल किया था. अब एलेक्स हेल्स की जगह केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एरोन फिंच (Aaron Finch) को इतने ही कीमत में अपनी टीम से जोड़ लिया है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहले बार लीग में हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन जेसन रॉय आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही लीग से हटने का फैलला किया है. जेसन रॉय के हटने के फैसले के बाद गुजरात टाईटंस ने अफगानिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को अपनी टीम से जोड़ा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 : RCB में 'किंग' की एंट्री, फैंस के लिए खत्म हुईं इंतजार की घड़ियां
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ही तरह लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने भी मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को 7 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम से जोड़ा था. लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले ही मार्क वुड चोटिल होकर लीग से बाहर हो गए हैं. मार्क वुड की जगह लखनऊ की टीम जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Mujarbani) को टीम में शामिल हो सकते हैं.