IPL 2022: केकेआर को हर हाल में एलएसजी से जीतना होगा,  अब हारे तो सब हारे 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार शाम 7:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबला होगा। इस मैच से प्लेऑफ की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो सकती है।

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
kkr vs lsg ipl 2022

kkr vs lsg ipl 2022( Photo Credit : google search)

Advertisment

IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज (शनिवार) को केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना एलएसजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। एक तरफ लखनऊ मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर आगे बढ़ना चाहेगी वहीं, दूसरी ओर केकेआर के लिए अब यह मुकाबला करो या मरो का है। इस मैच में अगर केकेआर हार गई तो सबकुछ हार जाएगी। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार शाम 7:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबला होगा। 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 : पंजाब किंग्स-राजस्थान रॉयल्स के ये खिलाड़ी करेंगे कमाल !

लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के करीब है। लखनऊ की टीम इस समय पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसके 10 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हैं। यानी प्लेऑफ की लगभग दहलीज पर है। वहीं केकेआर को अगर अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी हैं तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। उसके 10 मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं और वह अभी आठवें स्थान पर है। ऐसे में एक भी हार केकेआर को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी। 

अब अगर खिलाड़ियो की बात करें तो कुछ खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा निगाहें होंगी। लखनऊ की टीम में केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक, आयुष बदोनी पर खास निगाहें होंगी। वहीं, केकेआर की बात करें तो नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन की विशेष उम्मीदें होंगी। इनके अलावा दुश्मंता चमीरा, आवेश खान, टिम सउदी, शिवम मावी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डीकॉक, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुश्मंता चमीरा, आवेश खान/कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: बाबा इंद्रजीत, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउदी, शिवम मावी।

 

GT vs LSG Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants GT vs LSG 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment