Advertisment

KKR की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार, राजस्थान को 7 विकेट से हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान (RR) ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए. राजस्थान (RR) की टीम ने आखिरी दो ओवरों में 30 रन बटोरे.

author-image
Vijay Shankar
New Update
KKR Win match

KKR Win match ( Photo Credit : ESPN)

Advertisment

KKR win 7 wicket against RR : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने केकेआर (KKR) के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा जिसे केकेआर की टीम ने 5 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर की ओर से कप्तान श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) ने 34 रनों की पारी खेली. टीम की ओर से नीतीश राणा (Nitish Rana) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया. नीतीश राणा ने नाबाद 48 रन जबकि मैन ऑफ द मैच किए गए रिंकू ने नाबाद ने 42 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें : IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के इस धाकड़ बल्लेबाज पर लगा जुर्माना, फटकार भी लगी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान (RR) ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन बनाए. राजस्थान (RR) की टीम ने आखिरी दो ओवरों में 30 रन बटोरे. उसकी तरफ से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सर्वाधिक 54 रन बनाए तो वहीं हेटमायर (Shimron Hetmyer) 13 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता (KKR) की तरफ से टिम साउदी ने दो विकेट झटके. 

shreyas-iyer sanju-samson आईपीएल kkr-vs-rr Rinku Singh yuzvendra chahal Ravichandran Ashwin Jos Buttler wankhede stadium nitish rana Aaron Finch Kuldeep Sengar KKR win 7 wicket match rajasthan loss match kkr playoff trent bolt राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर
Advertisment
Advertisment