आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है, सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आज आईपीएल (IPL) का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है. आईपीएल के इस सीजन में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) में दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी को कुल्चा (Kulcha) की जोड़ी कहा जाता है. ऐसे में उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए दोनों खिलाड़ियों का चयन टीम इंडिया में होगी.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा हैं. कुलदीप यादव इस सीजन में अब तक 7 मुकाबले खेले इस दौरान उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किया है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चयन हो सकता है. कुलदीप के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात करें तो आईपीएल 52 मुकाबलों में कुलदीप यादव ने 53 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: गुजरात को चीयर करने पहुंचीं दो नई मिस्ट्री गर्ल, सोशल मीडिया पर तहलका
वहीं, आईपीएल 2022 (IPL 2022) नें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) राजस्थान (Rajsthan) की टीम का हिस्सा हैं. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 8 मुकाबला खेला है. इस दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 18 विकेट अपने नाम किया है. युजवेंद चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल (IPL) के 122 मुकाबलों में युजवेंद्र चहल 157 विकेट अपने नाम किया है.