दुनिया के तूफानी गेंदबाजों में शुमार रहे लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वो आईपीएल (Indian Premier League) में शुरुआत से एक ही टीम में रहे थे. लेकिन अब उन्होंने पाला बदल लिया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलिंग कोच के रूम में अपने करियर को नई दिशा देने के लिए हामी भर ली है. खास बात ये है कि कुमार संगकारा जैसे धुरंधर की सलाह पर राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है.
ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, नाथन कूल्टर नाइल जैसे खिलाड़ियों की करेंगे मदद
लसिथ मलिंगा को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में तेज गेंदबाजी कोच (Fast-bowling Coach) बनाया गया है. वो अपने साथ खेल चुके ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) जैसे धुरंधरों के गेम को और ऊपर ले जाने में मदद करेंगे. लसिथ मलिंगा इंडियन क्रिकेट सर्किट में तेजी से उभर रहे प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जैसे रॉ पेस के मालिकों की रफ्तार को धार देंगे. राजस्थान रॉयल्स में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और जिमी नीशाम (James Neesham) जैसे फास्ट बॉलिंग आल राउंडर भी हैं, जिसमें जिमी नीशाम लसिथ मलिंगा के साथ मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2022: CSK के लिए Good News, MS Dhoni के 'सर जडेजा' बने वर्ल्ड नंबर 1 ऑल राउंडर
पैडी अप्टन को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
पैडी अप्टन को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में एनलिस्ट की जिम्मेदारी मिली है. वो इस टीम के 2013-2015 तक हेड कोच रहे थे. साल 2019 में भी वो राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच थे. उनके कोच () रहते टीम ने 2013 और 2015 में टॉप 4 फिनिश किया था. मलिंगा और अप्टन को कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) और स्टीफन जोन्स के साथ मिल कर काम करना है. कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं. स्टीफन जोन्स टीम के हाई परफॉर्मेंस फास्ट बॉलिंग कोच बने हैं.
आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाज हैं मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने 2008 में मुंबई टीम को ज्वाइन किया था। हालांकि, तब वह चोटिल हो गए थे और पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे. इसके बाद 2009 में मुंबई ने खरीदा और तब से लेकर 2019 तक इस टीम से जुड़े. इस दौरान मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैचों में सबसे ज्यादा 170 विकेट झटके. मलिंगा का रिकॉर्ड अबतक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. हालांकि इस बार ड्वेन ब्रावो के निशाने पर मलिंगा का रिकॉर्ड रहेगा, जिन्होंने अबतक 167 विकेट झटके हैं.
HIGHLIGHTS
- राजस्थान रॉयल्स से जुड़े लसिथ मलिंगा
- फास्ट बॉलिंग कोच के तौर पर जुड़े
- ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीव सैनी की गेंदबाजी को देंगे धार