IPL 2022 latest News: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तैयारी जोरों पर है. हर ओर यह कयास लग रहे हैं कि आखिर सबसे महंगे खिलाड़ी कौन से होंगे लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इस ऑक्शन यानी आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में करीब एक हजार खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे. खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन तो बहुत उत्साह से कराया है, लेकिन एक हजार के करीब खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बिकना संभव नहीं हो पाएगा. इसकी वजह है बीसीसीआई (BCCI) का नियम.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल 2022 मुंबई में हुआ तो होगी ये मुश्किल
दरअसल, इस बार 1214 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. बीसीसीआई ने सभी टीमों के लिए नियम बना रखा है कि कोई भी टीम 18 से कम खिलाड़ी लेकर आईपीएल में भाग नहीं ले सकती. मतलब सभी टीमों की स्क्वॉड में कम से कम 18 खिलाड़ी तो होने चाहिए. इस नियम से हालांकि कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसी के साथ एक नियम जुड़ा हुआ है कि एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी ही रख सकती है. यानी एक टीम 25 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं खरीद सकती.
अब आईपीएल में टीमें हैं 10. यानी सभी टीमें 25-25 खिलाड़ी खरीदती हैं तो भी 250 खिलाड़ी ही बिकेंगे. यानी 1214 में से अधिकतम 250 ही खिलाड़ी बिक पाएंगे, वो भी तब जब टीमें पूरे 25 की गिनती करती हैं. हालांकि अमूमन टीमों का स्क्वॉड 20 के आसपास रहता है. ऐसे में लगभग 200 खिलाड़ी ही बिकेंगे. इस तरह करीब 1000 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो आईपीएल में बिक ही नहीं पाएंगे. अब कौन सा खिलाड़ी बिकेगा और कौन निराश वापस लौट जाएगा, ये तो 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले ऑक्शन में पता चलेगा.