आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियां तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां (Franchisees) आईपीएल 2022 के लिए अपनी-अपनी टीमों को संतुलित करने में जुट गई हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) भी सभी टीमों की तरह ही अपनी टीम को संतुलित करने में जुट गई है. लखनऊ की टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2022 के लिए टीम का कप्तान बनाया है. केएल राहुल का बल्ला तो हमेशा से ही चलता रहा है. लेकिन उनकी कप्तानी कुछ खास नहीं दिखी है. आइए जानते हैं कि केएल राहुल का बतौर कप्तान आईपीएल (IPL) में कैसा प्रदर्शन रहा है.
केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी की बतौर कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन वैसा नहीं दिखा जैसा उनका नाम है. इसके बाद भी लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने केएल राहुल को आईपीएल 2022 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. अब देखना है कि केएल राहुल की कप्तानी कैसी रहती है.
आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने कुल 21 टी-20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम को आठ जीत और 11 हार मिली है वहीं, दो मैच टाई हुए हैं. केएल राहुल की कप्तानी कैसी भी रही हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में कहीं कमजोरी नहीं दिखी. आईपीएल 2021 में केएल राहुल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर का ऐसा रहा है सफर, अब चुनौती
आईपीएल 2021 में केएल राहुल (KL Rahul) ने 13 मैचों की 13 पारियों में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए सबसे ज्यादा 626 रन बनाए थे. केएल राहुल के बल्ले से आईपीएल 2021 में 6 अर्धशतक भी जड़े थे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केएल राहुल को नई टीम की जिम्मेदारी और नई चुनौतियों का भी सामना करना होगा. देखने वाली बात है कि केएल राहुल लखनऊ (Lucknow) की टीम को कितना आगे ले जाएंगे.